Drishti IAS ने नेहा सिंह राठौर के टीचर पति को नौकरी से निकाला! लेकिन क्यों? हिमांशु ने दिया इसका जवाब
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 'यूपी में का बा' गाने की वजह से उनके पति हिमांशु सिंह को आईएएस कोचिंग सेंटर 'दृष्टि' ने नौकरी से निकाल दिया है. हिमांशु सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसका जवाब दिया है.
'यूपी में का बा' गाना गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह रठौर (Neha Singh Rathore) को कानूनी नोटिस मिलने के बाद अब उनके पति की भी मुश्किले बढ़ गई हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इसी गाने की वजह से उनके पति हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) को आईएएस कोचिंग सेंटर 'दृष्टि' (IAS Coaching Center 'Drishti') में अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा. वो बतौर शिक्षक इस संसंथान से जुड़े हुए थे.
तमाम दावों के बाद अब नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसका जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'ये बात तथ्यात्मक रूप से एकदम सही है कि मुझसे दृष्टि संस्थान की तरफ से दो दिन पहले इस्तीफा मांगा गया था और मैंने कल अपना इस्तीफ़ा दे दिया है, पर इस बात का नेहा को नोटिस दिए जाने से शायद ही कोई संबंध हो.'
उन्होंने आगे लिखा, एक अध्यापक और एंप्लॉयर के रूप में विकास दिव्यकीर्ति सर का व्यवहार मेरे प्रति हमेशा स्नेहपूर्ण रहा है, और मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरे इस्तीफे को मुद्दा बनाकर उनकी छवि धूमिल की जाए. विनम्र निवेदन है, ऐसा मत कीजिए.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)