Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से झटका, 14 दिन और बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली आबकारी नीति केस (Delhi Excise Policy Case) में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई वाले मामले में मनीष सिसोदिया की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. अब वो 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति केस (Delhi Excise Policy Case) में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई वाले मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. अब वो 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. मनीष सिसोदिया फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. फिलहाल मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 9 मार्च को सिसोदिया को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था. वे दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से बंद हैं. इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है, जिसने सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 अब रद्द की जा चुकी है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\