Haryana: साइबर ठगी का नया तरीका, फर्जी बिजली बिल का SMS भेजकर लगा रहे चूना, जानें इससे बचने का तरीका
साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है. अब वें बिजली उपभोक्ताओं को अपना निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं. बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर अब वह लोगों के बैंक खाते से पैसे साफ करने में लगे हैं.
हरियाणा: साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है. अब वें बिजली उपभोक्ताओं को अपना निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं. बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर अब वह लोगों के बैंक खाते से पैसे साफ करने में लगे हैं.
पहले ये घर की बिजली काटने के नाम पर या बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को मैसेज करते हैं और आपको लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं. ये गलत मंसूबों से आपके फोन पर मैलवेयर इंस्टॉल करवाते है या आपके व्यक्तिगत या बैंकिंग विवरण की जानकारी हासिल कर लेते है. इसके बाद आपके खाते से पेसे उड़ा देते हैं.
किसी कंपनी या बैंक का नंबर गूगल पर सर्च न करें. इंटरनेट पर मिले नंबर जालसाजों द्वारा डाले गए भी हो सकते हैं और आप ठगी का शिकार हो सकते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर पर पोस्ट डालकर कंपनी या बैंक का नंबर न मांगें.
किसी बैंक या कंपनी का आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद रहता है. जरूरत पड़ने पर सीधे वहीं विजिट करें.
आजकल हर बैंक/कंपनी का सोशल मीडिया हैंडल है. आप वहां पर डायरेक्ट मैसेज के जरिए शिकायत कर सकते हैं. आधिकारिक ईमेल आईडी पर भी शिकायत की जा सकती है.
अगर आपने किसी बैंक/कंपनी में कोई शिकायत की है और उसके बाद फोन कॉल पर आपकी समस्या हल करने के लिए कोई खाते या कार्ड से जुड़ी डिटेल मांगे तो न दें.
अगर आप इंटरनेट या टेक्नोलॉजी के साथ बहुत ज्यादा फ्रेंडली नहीं हैं तो सीधे बैंक या कंपनी में जाकर अपनी समस्या बताना बेहतर रहेगा.
पेटीएम, गूगल पे, फोनपे जैसे पेमेंट ऐप्स पर हेल्प सेक्शन रहता है. आप संबंधित पेमेंट ऐप्स पर हो रही परेशानी या ट्रांजेक्शन से जुड़ी कोई शिकायत के लिए उसे एक्सेस कर सकते हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)