शबरी के नगरी की बदल गई तस्वीर: CM भूपेश बघेल ने पुनर्निर्मित शिवरीनारायण मंदिर का किया उद्घाटन, देखें VIDEO

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 'राम वन गमन पर्यटन सर्किट' परियोजना के तहत जांजगीर-चांपा जिले में पुनर्निर्मित शिवरीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया.

राम वन गमन पर्यटन सर्किट, 10 अप्रैल: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 'राम वन गमन पर्यटन सर्किट' परियोजना के तहत जांजगीर-चांपा जिले में पुनर्निर्मित शिवरीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया. महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के संगम तट पर बसे शिवरीनारायण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत 06 करोड़ के विकास कार्यों में मुख्य रूप से मंदिर परिसर का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण, दीप स्तंभ, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर और पर्यटक सूचना केन्द्र, मंदिर मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार, नदी घाट का विकास एवं सौंदर्यीकरण, घाट में प्रभु राम-लक्ष्मण और शबरी माता की प्रतिमा का लोकार्पण शामिल है. इसी प्रकार घाट में व्यू पाइंट कियोस्क, लैण्ड स्केपिंग कार्य, बाउंड्रीवाल, मॉड्यूलर शॉप सहित कई कार्य भी शामिल हैं.

कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शिवरीनारायण में धार्मिक, आध्यात्मिक व्यापारिक केंद्र रहा है. यहां तीन नदियों का संगम है. साथ ही त्रेता और द्वापर युग का भी संगम नजर आता है. छत्तीसगढ़ के बाहर हमें लोग खनिज के नाम से या नक्सल के गढ़ के रूप में जानते हैं. मगर हमारी संस्कृति हर युग में रही है.

8, 9 और 10 अप्रैल को तीन दिवसीय भव्य आयोजन में देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों ने यहां प्रस्तुती दी है. साथ ही प्रदेश स्तर पर मानस मंडलियों की मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिवरीनारायण में संगम के पास महानदी की आरती करते हुए

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\