VIDEO: दिल्ली में पिस्टल दिखाकर लूट ले गए फॉर्च्यूनर कार, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस के मुताबिक जिसकी कार लूटी गई है वह मेरठ का रहने वाला है. पुलिस ने धारा 397 और भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दिल्ली में एक युवक को बंदूक दिखाकर 3 बदमाश उसकी फॉर्च्यूनर कार लेकर फरार हो गए. मामला शनिवार सुबह करीब 5 बजे छावनी इलाके का है. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस के मुताबिक जिसकी कार लूटी गई है वह मेरठ का रहने वाला है. पुलिस ने धारा 397 और भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

वीडियो में 3 लोग सड़क के किनारे खड़े दिख रहे हैं, जैसे ही फॉर्च्यूनर आती है. उनमें से 2 लोग ड्राइवर से चाबी छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह आसपास खड़े कुछ लोगों के पास चला जाता है. इसके बाद लुटेरे उसे बंदूक दिखाकर चाबी छीन लेते हैं और कार लेकर फरार हो जाते हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\