Bihar: जेल में डर के मारे कैदी ने निगला मोबाइल, दर्द से बेहाल पहुंचा अस्पताल, पेट से निकाला गया फोन
सिपाही को आता देख कैशर अली घबरा गया और उसने मोबाइल फोन निगल लिया. कुछ ही देर बार उसके पेट में भयंकर दर्द शुरू हो गया.
Prisoner Swallowed Mobile: बिहार के गोपालगंज मंडल कारा (जेल) मे मादक पदार्थ तस्करी मामले में सजा काट रहे कैदी के पास मोबाइल फोन था. सिपाही के डर से छुपाने के लिए उसने जल्दबाजी में मोबाइल फोन निगल लिया.
कैशर अली जेल में बंद रहते हुए मोबाइल फोन का यूज कर रहा था. शनिवार रात जब वह फोन चला रहा था उसी समय ड्यूटी पर तैनात सिपाही आ गया. सिपाही को आता देख कैशर अली घबरा गया और उसने मोबाइल फोन निगल लिया. कुछ ही देर बार उसके पेट में भयंकर दर्द शुरू हो गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले लाया गया. जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की तब उसके पेट से एक फॉरेन पार्टीकल मिला.
डॉक्टर के मुताबिक कैदी को पेट दर्द की शिकायत होने के बाद लाया गया था. उसके पेट का एक्स-रे कराया गया तो उसमें फॉरेन पार्टीकल होने की पुष्टि हुई. पूछने पर कैदी ने बताया कि उनसे पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन निगल लिया था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)