Sonia Gandhi-Rahul Aircraft Emergency Landing: ख़राब मौसम के चलते भोपाल में सोनिया-राहुल के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बेंगलुरु से लौट रहे थे दिल्ली

बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक ख़त्म होने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी विमान से दिल्ली जा रहे थे. लेकिन ख़राब मौसम की वजह से विमान का भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है.

Sonia Gandhi-Rahul Aircraft Emergency Landing: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक ख़त्म होने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी विमान से दिल्ली लौट रहे थे. लेकिन ख़राब मौसम की वजह से उनके विमान का भोपाल एयरपोर्ट पर  इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फिलहाल विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित है. विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद दोनों नेता  भोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.  मौसम ठीक हुआ तो फिर वे दिल्ली में लिए रवाना हो सकते हैं. नहीं तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आज भोपाल में ही रात गुजारनी पड़ सकती है.

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार को आगामी लोकसभा में हटाने को लेकर  26 विपक्षी दलों की सोमवार से दो दिवसीय बैठक रखी गई थी. आज बैठक का दूसरा दिन था. जिस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, लालू यादव, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल आदि नेता शामिल हुए. वहीं अगली बैठक मुंबई में होगी. विपक्ष की यह दूसरी बैठक थी. अब से पहले पटना में पहली बैठक हुई थी.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\