Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 में क्यों नहीं नजर आएंगे अक्षय कुमार? एक्टर ने खुद बताई इसकी वजह, अपने फैंस से भी मांगी माफी
सवाल उठाए गए कि आखिर अक्षय हेरा फेरी 3 का हिस्सा क्यों नहीं बन रहे हैं. अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है.
Hera Pheri 3: फिल्म हेरा फेरी 3 के चर्चे इन दिनों जोरों पर हैं. खबर है कि इस फिल्म में एक बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन मूवी का हिस्सा होंगे. सवाल उठाए गए कि आखिर अक्षय हेरा फेरी 3 का हिस्सा क्यों नहीं बन रहे हैं. अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में फिल्म को लेकर एक्टर ने बात की. उन्होंने कहा, 'हेरा फेरी मेरा हिस्सा रही हैं और इस फिल्म से मेरी खुशहाल यादें जुड़ी हुई हैं. मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों से वो फिल्म नहीं बनी, मतलब उसका पार्ट 3 नहीं बना. लेकिन मेरा मानना है कि हमें अलग तरीके से सोचना शुरू करना होगा.'
अक्षय ने कहा 'फिल्म का ऑफर मुझे मिला था, लेकिन इसका स्क्रीनप्ले, स्क्रिप्ट और सबकुछ देखकर मैं संतुष्ट नहीं था. इसीलिए मैं पीछे हट गया.'
हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार के ना होने की खबर सामने आने के बाद फैंस ने ट्विटर पर No Raju no Hera Pheri ट्रेंड करना शुरू कर दिया था. इस पर अक्षय ने कहा कि वह फिल्म को नहीं कर पा रहे इसका दुख उन्हें है. उन्होंने कहा "मैं उनसे (अपने फैंस से) माफी मांगता हूं कि मैं हेरा फेरी नहीं करूंगा. सॉरी."
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)