Viral Video: अपनी पूरी फौज की मौजूदगी में जेब्रा ने किया शेरनी पर अटैक, फिर जो हुआ... नजारा देख दंग रह जाएंगे आप
वाइल्ड लाइफ से जुड़ा एक और रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जेब्रा अपनी पूरी सेना के सामने अकेली शेरनी पर धावा बोल देता है, लेकिन इस लड़ाई में आगे जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला है.
Zebra Vs Lioness Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े हैरतअंगेज वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाते हैं. वाइल्ड लाइफ (Wild Life) में दिलचस्पी रखने वाले लोग जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं, इसलिए जानवरों से जुड़े वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा जाते हैं. कभी जानवरों (Animals) के बीच प्यार और दोस्ती देखने को मिलती है तो कभी उनके बीच की खूनी जंग देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसी कड़ी में वाइल्ड लाइफ से जुड़ा एक और रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जेब्रा (Zebra) अपनी पूरी सेना के सामने अकेली शेरनी (Lioness) पर धावा बोल देता है, लेकिन इस लड़ाई में आगे जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला है.
शेरनी और जेब्रा की लड़ाई वाले इस हैरतअंगेज वीडियो को animals.energy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में नजर आ रहे युद्ध जैसे नजारे को देखकर लोग हैरान हो गए हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- मेरी नजर में उसके सारे दोस्त नकली हैं, खुशी हुई कि जेब्रा वहां से निकल पाया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- मैंने ऐसा नजारा नहीं देखा है, जिसमें एक जेब्रा शेर से लड़ाई कर रहा है और उसके साथी खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. यह भी पढ़ें: शिकार करने के इरादे से जेब्रा पर शेरनी ने किया जानलेवा हमला, Viral Video में देखे इस खूनी जंग का क्या हुआ अंजाम
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक शेरनी और जेब्रा का आमना-सामना हो जाता है. वीडियो में जेब्रा की पूरी फौज दिखाई दे रही है, जिसमें से एक जेब्रा शेरनी पर हमला कर देता है. दोनों की इस खूंखार लड़ाई को जेब्रा की पूरी सेना देख रही है, लेकिन जेब्रा और शेरनी की लड़ाई के बीच उसके साथी नहीं आते हैं और दूर से ही तमाशा देखते हैं. वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि जेब्रा शेरनी को पटखनी देकर वहां से भाग जाता है, जबकि शेरनी उसे देर तक घूरती ही रह जाती है.