XXX Pornstar Renee Gracie Sexy Photo: रेनी ग्रेसी ने अपनी लेटेस्ट फोटो में पहनी ऐसी बिकिनी देखकर उड़ जाएंगे होश

रेनी आए दिन सोशल मीडिया पर पर नई नई फोटो शेयर करते रहती हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक और बेहद हॉट फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में रेनी ब्लैक कलर की बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं. इस बिकिनी में रेनी बेहद ही सेक्सी लग रही हैं.

रेनी ग्रेसी (Photo Credits: Instagram)

XXX Pornstar Renee Gracie Sexy Photo: कुछ महीने पहले ही पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) में एंट्री करने का ऐलान कर रेनी ग्रेसी (Renee Gracie) ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी. फ़िलहाल रेनी अपने लेटेस्ट फोटो के चलते लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं. रेनी की हॉट तस्वीरें लोग काफी पसंद करते हैं. रेनी भी अपनी अदाएं दिखाने से पीछे नहीं हटती है. रेनी आए दिन सोशल मीडिया पर पर नई नई फोटो शेयर करते रहती हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक और बेहद हॉट फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में रेनी ब्लैक कलर की बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं. इस बिकिनी में रेनी बेहद ही सेक्सी लग रही हैं.

रेनी की इस नई फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. समुन्द्र के किनारे खड़ी हो रेनी ने हॉट पोज दिया है. जिसे देखने के बाद फैंस मचल उठे. रेनी ने इस फोटो को ख़ास अपने विरोधियों के लिए शेयर किया है.

आपको बता दे कि रेनी अपने सभी XXX कंटेट को OnlyFans पर शेयर करती रहती हैं. यहां रेनी के वीडियो देखने के लिए सबस्क्राइब करना पड़ता है. दरअसल रेनी के इस कदम के पीछे की वजह रही कि रेनी ने अपने 7 वर्ष के इस करियर में वो ज्यादा पैसे नहीं कमा पाई हैं. इसी के चलते वो पोर्न फिल्मों में काम करने जा रही हैं. इसी के साथ उन्होंने सेक्स फिल्मों की तरफ अपनी रूचि भी दिखाई थी

रेनी ने बताया था कि उनके इस फैसले से उनका परिवार भी सहमत है और वो उनका साथ भी दे रहा है. पोर्न फिल्मों में काम करने के कुछ ही समय में उन्होंने अपने कर्ज की भरपाई भी कर दी. रेनी ने हाल ही में रिवील किया था कि वो जल्द ही बतौर कार रेसर अपनी वापसी करना चाहती हैं लेकिन अब ये उनके लिए उतना आसान नहीं होगा.

 

Share Now

\