Video: दो शराबियों में बीच सड़क पर हो रही है कुश्ती, ऋषिकेश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Credit - (Instagram )

Video: ऐसा कहा जाता है की ,' शराबियों की दोस्ती और इनसे दुश्मनी दोनों ही खराब होती है, ऐसा ही  कुछ नजारा उत्तराखंड के ऋषिकेश में देखने को मिला, जहां दो शराबी बीच सड़क पर लड़ रहे है. वीडियो में आप देख सकते है की दो शराबी बीच सड़क पर लड़ रहे है.

एक शराबी ने दुसरे को नीचे दबा रखा है और नीचे दबा व्यक्ति भी ऊपर वाले व्यक्ति का मुंह पकड़ रहा है, कभी गर्दन पकड़ रहा है. इन दोनों का काफी देर तक ड्रामा चल रहा होता है. इस दौरान ट्रैफिक भी लगने लगता है,लोग भी इन दोनों को वहां से हटने के लिए कहते है, लेकिन ये दोनों एक-दुसरे को पकड़े हुए रहते है. ये भी पढ़े :MP: नशे में धुत पुलिसवाले का ठेले पर शराबी के साथ लिपटकर सोते वीडियो वायरल, महकमे में मचा हड़कंप

देखें वीडियो :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by purvanchal (@purvanchal51)

इस दौरान एक व्यक्ति आता है और दोनों को छुडाता है. इस दौरान इन कुश्ती देखने के लिए भी सड़क पर काफी भीड़ जमा हो जाती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर purvanchal51 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.