1952 के बाद अब यह भारतीय 66 साल बाद अपने नाखून कटवाएगा, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

भारतीय श्रीधर चिल्लाल ने आखिरकार 66 साल बाद अपने नाखूनों को काटने का फैसला कर लिया है. साल 1952 से चिल्लाल ने कभी नाखूनों को हाथ तक नहीं लगाया था

श्रीधर चिल्ला ( Photo Credit: Facebook )

नई दिल्ली. वैसे तो आम जीवन में इंसान एक सप्ताह के भीतर नाखून को काट लेते हैं. लेकिन कुछ लोगों का शौक नाखून को बड़ा करने का होता है. लेकिन उसकी भी एक हद होती है. जिसके बाद उसे आमतौर पर लोग काट देते हैं. लेकिन जरा इस शख्स के नाखून को देखें. शायद ही इतना लंबा नाखून आपने कभी देखा होगा. इस शख्स के नाखून नौ मीटर से भी ज्यादा लंबे हैं. इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चूका है. लेकिन अब नाखून काटा जाएगा.

बता दें कि भारतीय श्रीधर चिल्लाल ने आखिरकार 66 साल बाद अपने नाखूनों को काटने का फैसला कर लिया है. साल 1952 से चिल्लाल ने कभी नाखूनों को हाथ तक नहीं लगाया था. श्रीधर चिल्लाल का नाम सबसे लंबा नाखून होने के कारण साल 2016 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था. अब चिल्लाल की उम्र 82 साल के करीब है और उनके नाखून भी कमजोर होने लगी है.

लेकिन अब उन्होंने इसे काटने का फैसला लिया है. जिसे टाइम्स स्केवअर में रिपले के बिलीव इट और नॉट म्यूजियम में काटा जाएगा. जिसके बाद उसे संभाल के रख दिया जाएगा. ताकि आने वाले समय में हर कोई इसे देख सके. फिलहाल पुणे निवासी श्रीधर अपनी इस इच्छा पूरी होने पर खुश भी हैं और इतने लंबे समय से जिस नाखून को बचा के रखा था उसके कटने पर दिल थोड़ी मलाल भी है.

Share Now

\