जब शिकार के इरादे से बैल पर टूट पड़ी दो शेरनिया, CCTV कैमरे में कैद हुआ हैरान करने वाला मंजर (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो शेरनियां शिकार के इरादे से एक बैल पर धावा बोल देती हैं, लेकिन बैल की किस्मत ही उसका साथ नहीं देती है, बल्कि वो अपनी सूझबूझ और समझदारी के दम पर शेरनियों को खाली हाथ लौटने पर मजबूर कर देता है. शेरनियों और बैल के बीच की जंग का खौफनाक मंजर वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है

शेरनियों ने किया बैल पर अटैक (Photo Credits: Instagram)

Lionesses vs Bull Viral Video: वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ और इसका उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो भी आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो शेरनियां (Lionesses) शिकार के इरादे से एक बैल (Bull) पर धावा बोल देती हैं, लेकिन बैल की किस्मत ही उसका साथ नहीं देती है, बल्कि वो अपनी सूझबूझ और समझदारी के दम पर शेरनियों को खाली हाथ लौटने पर मजबूर भी कर देता है. शेरनियों और बैल के बीच की जंग का खौफनाक मंजर वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है और इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर memewalanews नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और बैल के हिम्मत की जमकर सराहना कर रहे हैं.

इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- शेर की सिर्फ जंगल में चलती है, सड़कों पर तो बैलों का राज चलता है. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- इस तरह का नजारा तो मैंने पहली बार देखा है. अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. यह भी पढ़ें: Lionesses & Hyenas Fight Video: जब लकड़बग्घों के झुंड ने किया शेरनी पर हमला, इस जबरदस्त लड़ाई के वायरल वीडियो में छुपा है महत्वपूर्ण संदेश

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शेरनियां खाने की तलाश में किसी रिहायशी इलाके में दाखिल हो जाती हैं. रिहायशी इलाके में दाखिल होने के बाद उनकी नजर एक अकेले बैल पर पड़ती है. जिसके बाद दोनों शिकार करने के इरादे से उस पर हमला कर देती हैं. शेरनियां बैल की गर्दन पर हमला करने की कोशिश करती हैं, लेकिन सतर्क बैल उन्हें अपनी सींग की मदद से दूर भगा देता है.

इसके बाद शेरनियां रूकती नहीं है और वो बार-बार बैल का शिकार करने की कोशिश करती हैं, लेकिन बैल भी हर बार उन्हें अपनी ताकत और सूझबूझ से खदेड़ देता है. शेरनियों के हमले के बीच मौका पाते ही बैल वहां से भाग निकलता है, पर शेरनियां उसका पीछा करती हैं. हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी वो बैल का शिकार करने में कामयाब नहीं हो पाती हैं.

Share Now

\