जब झूम-झूमकर जंगल में अकेले डांस करने लगा भालू, मनमोहक वीडियो ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)
इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस करते भालू का वीडियो तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में एक भालू अकेले जंगल में झूम-झूमकर डांस करता नजर आ रहा है. भालू के डांस करने का अंदाज इतना मनमोहक है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और यह लोगों का दिल जीत रहा है.
Bear Dancing Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो आए दिन जंगली जानवरों (Wild Animals) के वीडियो छाए रहते हैं, जिन्हें वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) देखना काफी पसंद करते हैं. जानवरों के कई वीडियो देखकर जहां हैरान होती है तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद करते हैं. अगर बात की जाए भालूओं (Bears) की तो आपने इस जानवर के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर डांस करते भालू (Bear Dance) का वीडियो तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में एक भालू अकेले जंगल में झूम-झूमकर डांस करता नजर आ रहा है. भालू के डांस करने का अंदाज इतना मनमोहक है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और यह लोगों का दिल जीत रहा है.
इस मजेदार वीडियो को yog नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- डांस ऐसे करें जैसे कोई नहीं देख रहा है. इस वीडियो को अब तक 3M व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- मुझे उम्मीद है कि दुनिया आपके लिए हमेशा सुरक्षित रहेगी, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- क्या यह प्यारा नहीं है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बच्चों के साथ मस्ती में झूमता नजर आया भालू, वायरल वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्यारा सा नन्हा भालू किसी जंगल में अकेले दिखाई दे रहा है. वो अपनी खुद की कंपनी को इतना एन्जॉय कर रहा है कि उसे किसी और की जरूरत ही नहीं है. भालू अकेले ही बिना किसी धुन के झूम-झूमकर डांस करने लगता है. उसे डांस करते देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसे दुनिया की सबसे प्यारी खुशी मिल गई हो और वो डांस करके उस खुशी को सेलिब्रेट कर रहा है. लोगों को डांस करते भालू की क्यूटनेस बेहद पसंद आ रही है.