OMG! अपने अंडे से जब फुटबॉल खेलने लगी मुर्गी, उसके अंदाज को देख छूट जाएंगे अच्छे-अच्छे फुटबॉलर्स के पसीने
अंडे से फुटबॉल खेलती मुर्गी (Photo Credits: Instagram)

Hen Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, यह कहना काफी मुश्किल है. सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं तो कभी हंसाने-गुदगुदाने वाले. कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में एक मुर्गी (Hen) का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मुर्गी अपने अंडे से मस्त अंदाज में फुटबॉल (Football) खेलती नजर आ रही है. अंडे से जिस अंदाज में मुर्गी फुटबॉल खेल रही है उसे देखकर अच्छे-अच्छे फुटबॉलरों के पसीने छूट सकते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग बेहद हैरान नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को wonderdixe नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- मेरा दिन बन गया... बहुत अच्छा... वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- मजेदार, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- बहुत प्यारा... यह भी पढ़ें: Viral Video: मुर्गे के साथ बस में सफर कर रहा था शख्स, गुस्साए बस कंडक्टर ने उठाया यह कदम

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by wonderdixe (@wonderdixe)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुर्गी अपने ही अंडे को हवा में उछालकर एक प्रोफेशनल फुटबॉलर की तरह फुटबॉल खेलना शुरू कर देती है. वो हवा में अंडे को उछालती है, फिर उस पर अपने पैर रख देती है. इसके बाद तो वो ऐसे फुटबॉल खेलना शुरु कर देती है कि उसके सामने अच्छे-अच्छे फुटबॉलर्स फेल हो जाएं. वो कभी अंडे को एक पैर से उछालती है तो कभी दूसरे पैर से, फिर अंडे को हवा में उछालकर सीधा अपनी पीठ पर संतुलित करती है और उसके बाद चोंच पर रोकती है. इस वीडियो के देखकर यूजर्स हंसी से लोटपोट हो रहे हैं और मुर्गी के टैलेंट के कायल हो गए हैं.