Viral Video: लोकल ट्रेन में नहीं मिली बैठने की जगह तो शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, देखकर लोग बोले ,'ये तो स्पाइडरमैन बन गया'

एक्सप्रेस ट्रेनों में , लोकल ट्रेनों में और मेट्रो ट्रेनों जमकर भीड़ होती है. जिसके कारण इन ट्रेनों में बैठना तो दूर यात्रियों को कई बार खड़े होने की जगह भी नहीं होती. लेकिन एक शख्स ने लोकल ट्रेन में ऐसा जुगाड़ लगाया है की लोग जमकर इसके मजे ले रहे है.

Credit -Instagram

Viral Video : एक्सप्रेस ट्रेनों में , लोकल ट्रेनों में और मेट्रो ट्रेनों में जमकर भीड़ होती है. जिसके कारण इन ट्रेनों में बैठना तो दूर यात्रियों को कई बार खड़े रहने की जगह भी नहीं मिलती. लेकिन एक शख्स ने लोकल ट्रेन में ऐसा जुगाड़ लगाया है की लोग जमकर इसके मजे ले रहे है. इस शख्स ने ट्रेन में जगह नहीं मिलने के बाद सीधे ऊपर लगे हैंडल पर ही एक चादर बांधकर झुला बना लिया और इसमें ये शख्स बैठ गया.

कई बार एक्सप्रेस ट्रेन में भी इस तरह का नजारा दिखाई देता है, जहां पर जनरल बोगी में ऊपर की दो सीटों के बीच लोग बड़ी सी चादर बांध देते है और बीच में झुला बनाकर बैठ जाते है. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर इस शख्स के मजे ले रहे है और कमेंट कर रहे है. ये वीडियो किस जगह का है, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. ये भी पढ़े :Viral Video: शख्स ने नहाने के लिए लगाया गजब का जुगाड़, किया जेसीबी का ऐसा इस्तेमाल कि हैरत में पड़ गए लोग

जगह नहीं मिलने पर ट्रेन में शख्स झुला बनाकर बैठा 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम rahulmehto2525 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसपर एक ने कमेंट करते हुए लिखा ,'मधुमक्खी का छाता, दुसरे ने लिखा ,' ये तो स्पाइडरमैन बन गया, तीसरे ने लिखा ,' चमगादड़ लटका हुआ है.

 

Share Now

\