Viral Video: बारिश (Rain) से बचने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. लोग खुद को बारिश से बचाने के लिए कई इंतजाम करते हैं, लेकिन अगर बात की जाए जानवरों की तो वो भी बारिश से बचने के लिए सुरक्षित ठिकाने की तलाश में रहते हैं. जंगल में रहने वाले जानवर (Animal) कई बार बारिश से बचने के लिए रिहायशी इलाकों (Residential Area) में दाखिल हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रहा है, जहां बारिश से बचने के लिए कुछ गोरिल्ला रिहायशी इलाके में दाखिल हो गए. इंसानों की बस्ती में पहुंचे गोरिल्ला (Gorilla) को देखकर हर कोई दंग रह गया है. एक मकान के छज्जे के नीचे आश्रय लेते कई गोरिल्लों का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
इस वीडियो को @Naji_alt ने ट्विटर पर शेयर किया है. 31 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- बारिश में दयनीय लग रहा है? ये गोरिल्ला भी. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश हो रही है और चार गोरिल्ला इंसानी इलाके में एक मकान के छज्जे के नीचे बैठे नजर आ रहे हैं. गोरिल्लों के अलावा कुछ लोग भी बारिश से बचने के लिए वहां खड़े दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: सांड के गुस्से की भेंट चढ़ी सड़क पर खड़ी कार, Viral Video में देखें कैसे जानवर ने गाड़ी पर उतारा अपना गुस्सा
देखें वीडियो-
Feeling miserable in the rain ? These gorillas too #euronews_in_English pic.twitter.com/YoAh72hZ31
— ناجي الطخيم (@Naji_alt) January 30, 2021
बारिश से बचने के लिए रिहायशी इलाके में दाखिल हुए गोरिल्लों में एक गली में बार-बार झांक कर देखता है कि बारिश बंद हुई या नहीं. बारिश का जायजा लेने के बाद गोरिल्ला दीवार के किनारे जाकर बैठ जाता है. इन गोरिल्लों में एक मादा गोरिल्ला भी दिखाई दे रही है, जिसकी गोद में एक बच्चा भी है, फिर धीरे-धीरे सभी गोरिल्ला मकान के दूसरी तरफ जाने लगते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.