कीचड़ में फंसे गैंडे का शिकार करने के इरादे से तीन शेरों ने किया हमला, आगे जो हुआ उसे देख दंग रह जाएंगे आप (Watch Viral Video)

शेरों द्वारा शिकार करने की कोशिश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन शेर कीचड़ में फंसे एक गैंडे का शिकार करने के इरादे से उस पर हमला करते हैं, लेकिन आगे जो होता है वो पूरी बाजी को पलटकर रख देने वाला है. हैरान करने वाले इस वीडियो को क्रुगर साइटिंग्स नाम चैनल द्वारा यूट्यूब पर शेयर किया गया है.

गैंडे पर शेरों ने किया हमला (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: जंगल का राजा शेर (Lion) अपना दबदबा बनाए रखने के लिए दूसरे जानवरों (Wild Animals) पर न सिर्फ अपना वर्चस्व हासिल करता है, बल्कि अपना पेट भरने के लिए अक्सर शिकार की तलाश में भी रहता है. शेर के सामने जब भी कोई शिकार नजर आता है वो झपट्टा मारकर उस पर टूट पड़ता है. जंगल के अन्य जानवरों का शिकार करते शेरों (Lions) के कई वीडियो आपने पहले भी देखे होंगे, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है. इस बीच शेरों द्वारा शिकार करने की कोशिश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन शेर कीचड़ में फंसे एक गैंडे (Rhino) का शिकार करने के इरादे से उस पर हमला करते हैं, लेकिन आगे जो होता है वो पूरी बाजी को पलटकर रख देता है.

इस वीडियो को क्रुगर साइटिंग्स नामक चैनल द्वारा यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक झील के किनारे एक गैंडा कीचड़ में फंसा है. उसे कीचड़ में फंसा देख तीन शेर उसके पास पहुंचते हैं और उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके मंसूबों पर तब पानी फिर जाता है, जब गैंडा काफी मशक्कत के बाद कीचड़ से बाहर निकलने में कामयाब हो जाता है. यह भी पढ़ें: शिकार करने के लिए शेरों के झुंड ने किया भैंस पर हमला, करने ही वाले थे काम तमाम तभी… (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि गैंडा काफी देर तक खुद को कीचड़ से बाहर निकालने की जद्दोजहद करता है, लेकिन निकल नहीं पाता है. इस दौरान तीन शेरों की नजर उस पर पड़ती है और वो उसका शिकार करने के लिए पहुंच जाते हैं. जैसे ही गैंडा काफी मशक्कत के बाद कीचड़ से निकलता है, एक शेर उसकी पीठ पर चढ़कर उसका शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन गैंडा उसे झटका देकर नीचे गिरा देता है. देखते ही देखते गैंडा शिकार करने आए शेरों को दौड़ा लेता है, जिसके बाद गैंडे के आगे शेरों की भी नहीं चलती है और वो मैदान छोड़कर भागने पर मजबूर हो जाते हैं.

Share Now

\