Fact Check: क्या दूरसंचार विभाग लॉकडाउन के चलते मोबाइल यूजर्स को 17 मई 2020 तक दे रहा है फ्री इंटरनेट? जानिए Whatsapp पर वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई
कोरोना का कोहराम देश में बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन को बढाकर 17 मई किया गया है. जहां पूरा देश कोरोना की इस लड़ाई में एकजुट नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कई तरह की फेक खबरें भी वायरल होती रहती हैं. सभी दूरसंचार कंपनियों ने फ्री इंटरनेट देने का फैसला किया है ताकि लोग कोरोनो वायरस लॉकडाउन के दौरान घर से काम कर सकें.
नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) का कोहराम देश में बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) को बढाकर 17 मई किया गया है. जहां पूरा देश कोरोना की इस लड़ाई में एकजुट नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह की फेक खबरें भी वायरल होती रहती हैं. इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि पीआईबी (PIB) की तरफ से समय-समय पर की जाती रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर दूरसंचार विभाग द्वारा फ्री इंटरनेट (Free Internet) देने की खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें यह भी कहा गया है कि सभी दूरसंचार कंपनियों ने फ्री इंटरनेट देने का फैसला किया है ताकि लोग कोरोनो वायरस लॉकडाउन के दौरान घर से काम कर सकें.
बता दें कि व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा है कि कोरोना महामारी के कारण 17 मई 2020 तक लॉकडाउन की वजह से मोबाइल कंपनियों नें सभी मोबाइल यूजर्स को फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है. मैसेज में लिखा गया है कि यह खास ऑफर सिर्फ 17 मई तक है जिस दिन लॉकडाउन 3.0 खत्म हो रहा है. यह भी पढ़े-Fact Check: क्या 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' के तहत सरकार दे रही है 3500 रुपये? PIB फैक्ट चेक ने बताई वायरल खबर की सच्चाई
देखें पीआईबी का फैक्ट चेक-
फैक्ट चेक में पता चलता है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है. दूरसंचार विभाग ने फ्री इंटरनेट देने का कोई निर्णय नहीं लिया है. इसके लिए आप पीआईबी का ट्वीट भी पढ़ सकते हैं. साथ ही हम आपसे अनुरोध करते हैं कि ऐसी फेक खबरों पर ध्यान न दें. गौर हो कि सोशल मीडिया के इस दौर में फर्जी खबरों का चलन बड़ी तेजी से बढ़ा है.
Fact check
दूरसंचार विभाग लॉकडाउन के चलते मोबाइल यूजर्स को 17 मई 2020 तक दे रहा है फ्री इंटरनेट
यह दावा बिलकुल झूठा है और दिया गया लिंक फर्जी है. दूरसंचार विभाग ने फ्री इंटरनेट देने का कोई ऐलान नहीं किया है.