स्वघोषित स्वस्थ व्यक्ति ने अपने हेल्थ को लेकर एक अजीबो-गरीब दावा किया है. शख्स का कहना है कि वह कच्चे मांस (Raw Meat), ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk) और वेजाइनल डिस्चार्ज (Vaginal Discharge) डायट की मदद से पहले से कही ज्यादा हेल्दी हो गया है. शख्स का कहना है कि उसने इससे पहले खुद को कभी इतना स्वस्थ महसूस नहीं किया था. शिकागो के बाउंसर (Bouncer) बोबन सिमिक (Boban Simic) ने करीब चार साल पहले चिकन (Chicken), बीफ (Beef), पोर्क (Pork), भेड़ (Lamb) और बकरी (Goat) जैसे जानवरों का 2 पाउंड कच्चा मांस खाना शुरु किया था, क्योंकि वो अधिक प्रभावशाली और आक्रामक बनना चाहते थे. बोबन ने टिकटॉक वीडियो में अपने खानपान के बारे में बताया है, जो वायरल हो गया है.
बोबन का एक और वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो एक मेमने के सिर को खाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में 40 वर्षीय बोबन ब्रेस्ट मिल्क पीते हुए भी दिखाई दे रहा है. इस दूध की तुलना उन्होंने प्रोबायोटिक दही से की है. इसके अलावा वो अपनी एक्स-पार्टनर्स के वेजाइनल डिस्चार्ज का सेवन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: Contraceptive Pills For Men: जल्द ही Condom को पुरुष कहेंगे बाय-बाय, शोधकर्ता हुए कामयाब तो गर्भ रोकने का नया तरीका आएगा सामने
इसके अलावा शख्स ने यह भी दावा किया है कि वह ब्रेकफास्ट में 12 से 30 अंडे खाते हैं, जबकि रात में इससे भी ज्यादा खाते हैं. शख्स का कहना है कि वो जो भी खाते हैं, कच्चा ही खाते हैं. कच्चा बीफ और कच्चा चिकन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है.
बोबन ने जोर देकर कहा कि वह अपने इस अजीब डायट से कभी बीमार नहीं हुए हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि उनके लिए हेल्थ और फिटनेस से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है. शख्स ने कहा कि मैं और अधिक स्वस्थ और शक्तिशाली बनना चाहता था, इसके साथ ही मैं हमेशा के लिए जीने की योजना बना रहा हूं. मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज मेरा शरीर है और मैं उसी पर पैसे खर्च करता हूं.