Snake Pulled From Woman's Mouth: रूस में सोती हुई महिला के मुंह में घुसा 4 फीट लंबा सांप, दम घुटने से हुई सांप की मौत- देखें वीडियो
महिला के मुंह के घुसने वाले सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. महिला की हिम्मत का हर कोई दांत दे रहा है कि सांप महिला के मुंह में घुस गया. महिला नहीं मरी बल्कि सांप ही मार गया. वायरल वीडियो मेंदेखा जा सकता है कि महिला अस्पताल में लेटी हुई हैं. डॉक्टर उसके मुंह से सांप को निकाल रहे हैं
रूस के दागिस्तान (Dagestan) से डराने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जिसे देखकर हर कोई कुछ समय के लिए डर जाएगा. यहां सोते समय एक रुसी महिला के मुंह में एक चार फीट का सांप उसके शरीर के अन्दर घुस गया. सांप अंदर घुसते चले गया लेकिन महिला के गले में जब वह फंस गया तो वह अंदर ही तड़फड़ाने लगा. इस बीच महिला भी मुंह में सांप घुसता देख वह भी जाग उठी. महिला की जान बचाई जा सके आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला के मुंह से सांप निकाला गया. लेकिन सांप का अंदर दम घुटने की वजह से वह दम तोड़ चुका था.
महिला के मुंह के घुसने वाले सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. महिला की हिम्मत का हर कोई बखान कर रहा है कि सांप महिला के मुंह में घुस गया. महिला नहीं मरी बल्कि सांप ही मार गया. वायरल वीडियो मेंदेखा जा सकता है कि महिला अस्पताल में लेटी हुई हैं. डॉक्टर उसके मुंह से सांप को निकाल रहे हैं. यह भी पढ़े: Shocking: गाजियाबाद के ATM के अंदर घुसा सांप, वायरल वीडियो को देख आप भी हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो:
डॉक्टरों ने महिला के बारे में बताया कि महिला के गले में सांप को काफी टाइम फंसे होने की वजह से उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने महिला के बारे में बताया कि वह घर के आंगन में जमीन पर सो रही थी. सोते समय उसका मुंह खुला होने की वजह से वह अंदर जगह पाकर घुस गया. दागिस्तान हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस घटना की तस्वीरें भी जारी की हैं. इसके साथ ही ऐसे जगह सोने को लेकर एहतियात बरतने को कहा है.