Virat Kohli Singing Video: लता मंगेशकर का गाना 'जो वादा किया वो' गाते हुए विराट कोहली का पुराना वीडियो वायरल, नहीं सुनी होगी उनकी ये सुरीली आवाज़

हम सभी विराट कोहली (Virat Kohli) की दमदार बल्लेबाजी कौशल के साक्षी रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक आच्छे गायक हैं? अगर आपको यकीन नहीं है तो यह पुराना वीडियो आपकी सारी जिज्ञासा को शांत कर देगा...

विराट कोहली का पुराना सिंगिंग वीडियो वायरल (Photo Credits: Facebook)

हम सभी विराट कोहली (Virat Kohli) की दमदार बल्लेबाजी कौशल के साक्षी रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक आच्छे गायक हैं? अगर आपको यकीन नहीं है तो यह पुराना वीडियो आपकी सारी जिज्ञासा को शांत कर देगा. क्रिकेटर का 2016 का एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह सदाबहार गाना जो वादा किया वो गाते नजर आ रहे हैं. ताजमहल फिल्म का गाना मूल रूप से लता मंगेशकर ने गाया था. 2016 का वीडियो ढाका में भारतीय उच्चायोग में आयोजित एक कार्यक्रम का है. यह भी पढ़ें: India vs Australia: देखिये कप्तान विराट कोहली का देसी अंदाज, मैदान में किया डांस

भारतीय क्रिकेटर ने बांग्लादेशी गायिका फहमीदा नबी के साथ स्टेज शेयर किया. उस समय भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप ट्वेंटी20 के लिए बांग्लादेश में थी. वीडियो में विराट को स्टेज पर अपने गायन कौशल का प्रदर्शन करते देखा जा सकता है. क्लिप को फेसबुक पर म्यूजिक लेबल सारेगामा द्वारा साझा किया गया है.

देखें वीडियो:

यह निश्चित रूप से एक मिलियन डॉलर का थ्रोबैक वीडियो है और इस वीडियो को देखकर नेटिज़न्स का मन नहीं भर रहा है. लगातार वो इस वीडियो को देख रहे हैं. एक यूजर को तो विश्वास ही नहीं हुआ और उन्होंने कमेंट किया, क्या सच में यह विराट कोहली हैं. क्या जबरदस्त इंसान हैं ये, जबरदस्त स्पिरिट' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,'मुझे आवाज बहुत पसंद आयी. एक और यूजर ने लिखा,'ऐसा कोई काम नहीं है जो विराट कोहली नहीं कर सकते हैं'.

Share Now

\