Viral Video: चिलचिलाती गर्मी में बीच सड़क पर बिना गैस-चूल्हे के ऑमलेट बनाने लगी महिला, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चिलचिलाती गर्मी में बीच सड़क पर बिना गैस-चूल्हे के ऑमलेट बनाती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल (Viral Video) होता रहता है, जिसे देख कभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है तो कभी उनका माथा चकरा जाता है. इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी (Scorching Heat) का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस गर्मी में इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी हाल बेहाल हो रहा है. गर्मी से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं, जिसमें कोई बिना गैस-चूल्हे के पूरियां तल रहा है, तो कहीं कोई रेत में पापड़ सेंकता दिख रहा है. अब इस कड़ी में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चिलचिलाती गर्मी में बीच सड़क पर बिना गैस-चूल्हे के ऑमलेट (Omelette) बनाती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं.
इस वीडियो को tejalmodi454 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे 129,928 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर कमेंट कर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- क्या बोल रहे हैं डॉक्टर, कब तक ठीक हो जाएगी, जबकि दूसरे ने लिखा है- नॉनसेंस रास्ते पर तेल लगा रही हो, किसी का पैर फिसल जाएगा. यह भी पढ़ें: BSF के जवानों ने धूप से तपती रेत में सेंका पापड़, भीषण गर्मी के बीच देश की सीमा पर डटे सैनिकों का वीडियो वायरल
सड़क पर ऑमलेट बनाने लगी महिला
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला खुली सड़क पर ऑमलेट बना रही है, पहले महिला सड़क के किनारे वाले हिस्से को पानी से धोती है, फिर अपने दुपट्टे से सड़क को साफ करती है और उसके बाद साफ किए हुए हिस्से पर तेल डालती है और आखिर में हाथ में दो अंडे लेकर उसे फोड़कर सड़क पर ऑमलेट बनाना शुरु कर देती है.