Python Viral Video: विशालकाय अजगर को गले में लपेटकर महिला ने किया कुछ ऐसा, लोगों ने पागलपन से की इस हरकत की तुलना

कुछ लोग तो सांप और अजगर के साथ ऐसे खेलते हैं, जैसे कि वो किसी खिलौने के साथ खेल रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला विशालकाय अजगर को अपने गर्दन में लपेटकर कुछ ऐसा करती दिख रही है, जिसे देख लोगों ने उसकी हरकत की तुलना पागलपन से की है.

महिला ने अजगर को गले में लपेटा (Photo Credits: Instagram)

Python Viral Video: चाहे बात जहरीले सांप (Venomous Snake) की हो या फिर विशालकाय अजगर (Giant Python) की, उनका नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं. एक ओर जहां कई लोगों को सांप (Snake) या अजगर (Python) के नाम से ही डर लगने लगता है तो कई लोग ऐसे भी हैं जो इनसे खौफ खाने के बजाय उनके साथ खेलते हुए नजर आते हैं. कुछ लोग तो सांप और अजगर के साथ ऐसे खेलते हैं, जैसे कि वो किसी खिलौने के साथ खेल रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला विशालकाय अजगर को अपने गर्दन में लपेटकर कुछ ऐसा करती दिख रही है, जिसे देख लोगों ने उसकी हरकत की तुलना पागलपन से की है. वीडियो (Viral Video) को देख सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं.

हैरान करने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर royal_pythons_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये अजगर है ना कमाल का... वीडियो को देखकर कई लोगों ने महिला की तुलना पागलपन से की है तो वहीं कुछ यूजर्स को अजगर का रंग बहुत पसंद आ रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मैंने अपनी लाइफ में इतना खूबसूरत अजगर पहले कभी नहीं देखा, जबकि एक अन्य यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा है-क्या ये महिला पागल हो गई है.

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला विशालकाय और भारी-भरकम अजगर को अपने गले से लिपटाकर किसी बिल्डिंग से बाहर निकल रही है. महिला से लिपटा यह अजगर देखने में जितना विशालकाय लग रहा है, उतना की खतरनाक भी, बावजूद इसके महिला बेखौफ होकर उसके साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही है. अजगर के आकार को देखकर इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितना भारी-भरकम होगा, लेकिन महिला ने बड़े ही आराम से उसे गले में लपेटा हुआ है.

Share Now

\