Viral Video: सीट पाने के लिए बस में गजब तरीके से चढ़ी महिला, जुगाड़ तकनीक वाले इस तरीके को देख लोगों ने पकड़ा माथा
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बस में सीट पाने के लिए जिस तरह से बस में चढ़ती है, उसके जुगाड़ वाले तरीके को देख यकीनन आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
Viral Video: इस दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका कोई समधान न हो, क्योंकि इंसान हर समस्या का कोई न कोई समाधान निकाल ही लेता है. वैसे भी अगर जुगाड़ की बात की जाए तो इस मामले में भारतीयों का कोई जवाब नहीं है. किसी भी समस्या का इंडियन्स के पास जुगाड़ मिल ही जाता है और इसके उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला बस (Bus) में सीट पाने के लिए जिस तरह से बस में चढ़ती है, उसके जुगाड़ (Jugaad) वाले तरीके को देख यकीनन आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
इस वीडियो को एक्स पर Prafull Choure नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इनको इनके कर्मों का फल एक ना एक दिन जरूर मिलेगा, जबकि दूसरे ने लिखा है- बस में चढ़ने का ये तरीका थोड़ा कैजुअल नहीं है. यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Viral Video: गर्मी से बचने के लिए शख्स ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, देखकर चकरा जाएगा माथा
सीट पाने के लिए खिड़की से बस के अंदर चढ़ी महिला
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस खड़ी है, जिसमें कई यात्री बैठे नजर आ रहे हैं. इस बीच एक शख्स पीछे की खिड़की से बाहर देखता है और एक महिला को बस में चढ़ाने की कोशिश करने लगता है. खिड़की से बस के अंदर चढ़ने के लिए महिला अपने चप्पल उतारती है और अंदर मौजूद आदमी को दे देती है, फिर उसी आदमी का हाथ पकड़कर वो खिड़की के सहारे बस के अंदर चली जाती है. दरअसल, सीट पाने के लिए महिला इस तरीके को आजमाते हुए बस के अंदर दाखिल होती है.