King Cobra Viral Video: जहरीले किंग कोबरा को लगी प्यास तो शख्स ने की मदद, बोतल से पानी पीते दिखे नागराज

सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा को जब प्यास लगती है तो शख्स उसे बोतल से पानी पिलाता है और नागराज बोतल से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते दिख रहे हैं.

पानी पीता किंग कोबरा (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Viral Video: इंसानों को जब भी भूख या प्यास लगती है तो वो अपने खाने और पीने का इंतजाम आसानी से कर लेते हैं, लेकिन बेजुबान जीव अपनी इस व्यथा को बोलकर व्यक्त नहीं कर पाते हैं. खासकर, गर्मियों के मौसम में जंगली पशु-पक्षियों को प्यास से तड़पते हुए देखा जा सकता है. कई बार ये बेजुबान प्राणी पानी की तलाश में इंसानी बस्तियों के आसपास पहुंच जाते हैं, जहां कई लोग इनकी तकलीफ को समझ नहीं पाते हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो उनकी तकलीफ को बिना कहे ही समझ जाते हैं और उनकी मदद भी करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा (King Cobra) को जब प्यास लगती है तो शख्स उसे बोतल से पानी पिलाता है और नागराज बोतल से पानी पीकर अपनी प्यास (Snake Drinks Water from Bottle) बुझाते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर d_shrestha10 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- हर-हर महादेव, जबकि दूसरे ने लिखा है- चलो हम भी ऐसा कुछ ट्राई करते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी पिलाकर शख्स ने बुझाई खतरनाक किंग कोबरा की प्यास, वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक किंग कोबरा को जोरों की प्यास लगी है, ऐसे में एक शख्स उसकी इस परेशानी को बिना कहे समझ जाता है और बोतल से उसे पानी पिलाने लगता है. किंग कोबरा भी बोतल देखते ही मजे से पानी पीने लगता है. उसके पानी पीने के अंदाज को देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि वो काफी प्यासा था. कोबरा सांप शख्स पर हमला किए बिना ही बड़े आराम से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता है और लोग उस शख्स की दिलेरी को देख उसकी सराहना कर रहे हैं.

Share Now

\