Viral Video: जब पर्यटकों पर फूटा हाथी का गुस्सा, जंगल में कई सफारी गाड़ियों को घेर लिया और फिर...

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों पर हाथियों का गुस्सा फूट पड़ता है. गुस्सैल हाथी पर्यटकों की सफारी वाहन को घेरकर उनपर हमलावर हो जाते हैं.

हाथियों का आतंक (Photo Credits: X)

Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) को करीब से देखने के लिए जंगल सफारी (Jungle Safari) पर जाते हैं, लेकिन जंगली जानवरों के बेहद करीब जाना कई बार घातक भी साबित हो जाता है. दरअसल, जंगल सफारी के दौरान कई बार जानवर सफारी का पीछा करने लगते हैं और पर्यटकों (Tourists) पर हमलावर हो जाते हैं. खासकर, अगर कोई गलती से हाथियों के इलाके में चला जाता है तो हाथी उन्हें सबक सिखाने से पीछे नहीं हटते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों पर हाथी (Elephants) का गुस्सा फूट पड़ता है. गुस्सैल हाथी (Angry Elephant) पर्यटकों की सफारी वाहन को घेरकर उनपर हमलावर हो जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर @rameshpandeyifs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ड्राइवर और गाइड जानवरों के पास पहुंच जाते हैं, क्योंकि वो इन जंगली जानवरों को जानने-समझने का दावा करते हैं. ये जानवर कभी-कभी चिढ़ भी जाते हैं और सफारी जिप्सी का टूटना कई मौतों की वजह बन सकता है. वो विशाल जीव बहुत दयालु था. यह भी पढ़ें: Wild Elephant: केरल के मंथावडी शहर में घुसा जंगली हाथी, अफरा-तफरी का माहौल

पर्यटकों पर फूटा हाथी का गुस्सा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टूरिस्ट से भरी कई सफारी गाड़ियों को एक हाथी ने चारों तरफ से घेर लिया है और लोग हाथी के गुस्से से घबराकर शोर मचाने लगते हैं. दरअसल, अपने आस पास कई गाड़ियों को देखकर और शोर सुनकर हाथी बौखला जाता है, फिर गाड़ियों को घेरकर वो अपनी सूंड से धक्का मारने लगता है. हालांकि गनीमत तो यह रही कि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं लगी और कुछ देर तक आतंक मचाने के बाद हाथी वहां से चला जाता है.

Share Now

\