Viral Video: कुत्ते को मास्क पहनाने के लिए कहा तो भड़क गई महिला, जिसे लेकर मचा लिफ्ट में बवाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रेग्नेंट महिला कुत्ते को मास्क पहनाने के लिए कहती है, जिस पर कुत्ते को ले जा रही महिला भड़क जाती है और लिफ्ट में देखते ही देखते बवाल मच जाता है.

मास्क को लेकर हुई बहस (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों से कुत्तों Dogs) के काटने की कई घटनाए सामने आ चुके हैं. खासकर, नोएडा (Noida) और गाजियाबाद से कुछ समय पहले कुत्तों के काटने के एक के बाद एक कई मामले सामने आई थे, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कुत्तों की वजह से होने वाली घटनाओं पर जुर्माने की घोषणा कर दी थी. नोएडा अथॉरिटी की इस घोषणा के बाद नोएडा में कुत्तों के काटने के मामलों में कमी आई है, लेकिन इसके बाद भी लोग सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्तों को लेकर चढ़ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रेग्नेंट महिला कुत्ते को मास्क पहनाने के लिए कहती है, जिस पर कुत्ते को ले जा रही महिला भड़क जाती है और लिफ्ट में देखते ही देखते बवाल मच जाता है.

इस वीडियो को @scribe_prashant नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- नोएडा, फिर से... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 536.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा है- इस महिला को जेल भेज देना चाहिए, जबकि दूसरे ने लिखा है- इंसानों से ज्यादा खतरनाक नहीं है ये मासूम कुत्ता. वो तो खड़ा है किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा रहा. यह भी पढे़ं: कुत्ते को मारने वाले शख्स को तुरंत मिली कर्मों की सजा, गुस्साए जानवर ने दौड़ा-दौड़ा कर ऐसे सिखाया सबक (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते को लेकर चढ़ी है और उसने अपने कुत्ते को मास्क नहीं पहनाया है. जब लिफ्ट में चढ़ने वाली एक प्रेग्नेंट महिला और एक शख्स ने कुत्ते को मास्क पहनाने के लिए कहा तो वह भड़क गई और उसने अपने कुत्ते को मास्क पहनाने से इनकार कर दिया. वीडियो में एक शख्स कहता है कि यह प्रेग्नेंट लेडी है, अगर कुत्ते ने काट लिया तो उसे कितने इंजेक्शन्स लगवाने पड़ेंगे. हालांकि काफी बहस होने के बाद भी महिला यही कहती है वो अपने कुत्ते को मास्क नहीं पहनाएगी.

Share Now

\