Viral Video: जब अपने पिता से पहली बार मिला बेबी गोरिल्ला, क्यूट रिएक्शन देखकर बन जाएगा आपका दिन
बेबी गोरिल्ला का एक बेहद क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हा गोरिल्ला जब पहली बार अपने पिता से मिलता है तो उसका रिएक्शन देखने लायक होता है.
Viral Video: वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wildlife Lovers) अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो देखना पसंद करते हैं और सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में जानवरों से जुड़े अद्भुत और रोमांचक वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. एक तरफ जहां जंगली जानवरों की लड़ाई वाले वीडियो विचलित कर देते हैं तो वहीं कुछ ऐसे वीडियोज पर भी नजर पड़ जाती है, जिन्हें देख चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इसी कड़ी में बेबी गोरिल्ला (Baby Gorilla) का एक बेहद क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हा गोरिल्ला जब पहली बार अपने पिता से मिलता है तो उसका रिएक्शन देखने लायक होता है. वो अपने पिता के पास जाकर उसके चेहरे को जिस तरह से छूता है, उसे देख किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बेबी गोरिल्ला पहली बार अपने पिता से मिलता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: नदी के ऊपर पेड़ पर झूलते गोरिल्ला ने की ऐसी हरकत, Viral Video देख खुश हो जाएगा आपका दिल
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्म के कुछ समय बाद नन्हा गोरिल्ला अपने पिता से पहली बार मिलता है. अपने पिता को सामने देखकर बच्चा धीरे-धीरे उसके करीब जाता है और अपने पिता के चेहरे को छूने लगता है. बच्चा अपने पिता को घूरता रहता है और लगातार उसके चेहरे को छूता रहता है. इस दौरान उसकी क्यूटनेस देखते ही बनती है.