MC Pipokinha Viral Video: सिंगर एमसी पिपोकिन्हा ने GOL एयरलाइंस प्लेन की कॉकपिट में की शर्मनाक हरकत, उतारी अपनी पैंट
सिंगर एमसी पिपोकिन्हा (Photo Credits: Twitter)

MC Pipokinha Viral Video: विवादास्पद फंक सिंगर (Controversial Funk Singer) एमसी पिपोकिन्हा (MC Pipokinha) ने एक विमान के कॉकपिट (Plane Cockpit) में घुसकर शर्मनाक हरकत की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, एमसी पिपोकिन्हा ने विमान के कॉकपिट में पायलट के बगल में अपनी पैंट उतारकर एक और विवाद खड़ा कर दिया है. यह घटना जीओएल एयरलाइंस के एक विमान में हुई. वायरल हुए एक वीडियो में एमसी पिपोकिन्हा जीओएल 737 फ्लाइट (GOL 737 Flight) के कॉकपिट के अंदर नजर आ रही हैं. फंक सिंगर पायलट के बगल में अपनी पैंट उतार देती है, भले ही पायलट उसे ऐसा करने से मना करता है.

हालांकि  यह अज्ञात है कि जीओएल एयरलाइंस ने एमसी पिपोकिन्हा के स्टंट के संबंध में जांच शुरू की है या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की है. पिपोकिन्हा को सार्वजनिक तौर पर विवादित हरकतें करने के लिए जाना जाता है. इससे पहले हाल ही में उन्हें मंच पर ओरल सेक्स करते हुए देखा गया था.

देखें वीडियो-