Viral Video: पहाड़ी पर बकरी को देखकर चील ने किया अटैक, जान बचाने के लिए जानवर ने किया कुछ ऐसा...

एक चील का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान का यह शातिर शिकारी पहाड़ी पर बकरी को देखकर उस पर अटैक कर देता है. चील के चंगुल में फंसी बकरी अपनी जान बचाने के लिए कुछ ऐसा करती है, जो वाकई हैरान करने वाला है.

बाज ने किया बकरी पर हमला (Photo Credits: Reddit)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जिन्हें देखकर अक्सर यूजर्स हैरान और परेशान हो जाते हैं. खासकर जंगली जानवरों (Wild Animals) के बीच लड़ाई और शिकार करने के वीडियो अक्सर पसंद किए जाते हैं. बात करें चील (Eagle) की तो उन्हें आसमान का खतरनाक शिकारी माना जाता है, जो आसमान की ऊंचाई से जमीन पर मौजूद अपने शिकार पर घात लगाकर पल भर में उसका काम तमाम कर देता है. इसी कड़ी में एक चील का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें आसमान का यह शातिर शिकारी पहाड़ी पर बकरी (Goat) को देखकर उस पर अटैक कर देता है. चील के चंगुल में फंसी बकरी अपनी जान बचाने के लिए कुछ ऐसा करती है, जो वाकई हैरान करने वाला है.

इस वीडियो को 'डेमनथैट्स इंटरेस्टिंग' नाम के अकाउंट से रेडिट पर शेयर किया गया है. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- बकरी वास्तव में जानती थी कि क्या कर रही है. मुझे यकीन है कि वो चील से छुड़ाने के लिए बहुत कोशिश कर रही थी, लेकिन उसके पंजे उलझ गए थे. यह भी पढ़ें: Viral Video: समझदारी दिखाते हुए बकरियों ने बारी-बारी से किया पानी को पार, बताया क्या होता है लीडरशीप

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चील एक पहाड़ी पर बकरी को देखकर शिकार के इरादे से उस पर झपट्टा मारता है. चील के चंगुल में फंसी बकरी खुद को बचाने के लिए आखिरी कोशिश करती है और पहाड़ के नीचे कूद जाती है. एक पल के लिए नजारा देखकर ऐसा लगता है जैसे कि चील उसे लेकर उड़ जाएगा, लेकिन चील को बकरी की हिम्मत के आगे हार माननी पड़ी और उसे छोड़ना पड़ा.

Share Now

\