Viral Video: पंजाबी गाने पर रूसी लड़कियों ने किया भांगड़ा, परफेक्ट मूव्स देख लोग हुए फैन, देखें वीडियो

पंजाबी गाने न केवल भारत में लोकप्रिय हैं, बल्कि कई अन्य देशों में भी समान रूप से पसंद किए जाते हैं। खैर, कुछ पंजाबी गाने हैं जिन पर डांस करने से कोई नहीं रोक सकता और यह वायरल वीडियो इसका सबूत है. सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जा रहे एक वीडियो में रूसियों का एक समूह लोकप्रिय गीत 'मुंडियां तू बच के' पर भांगड़ा करता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो ग्रैब (Photo Credits: Insta)

Viral Video: पंजाबी गाने न केवल भारत में लोकप्रिय हैं, बल्कि कई अन्य देशों में भी समान रूप से पसंद किए जाते हैं। खैर, कुछ पंजाबी गाने हैं जिन पर डांस करने से कोई नहीं रोक सकता और यह वायरल वीडियो इसका सबूत है. सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जा रहे एक वीडियो में रूसियों का एक समूह लोकप्रिय गीत 'मुंडियां तू बच के' पर भांगड़ा करता हुआ दिखाई दे रहा है. भारतीय पारंपरिक कपड़े पहने रूसी लड़कियां और लड़के अपने डांस स्टेप्स और भावों के साथ पूरी तरह से तालमेल बिठाते हुए पेपी गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. चारों लड़कियों ने जहां लाल लहंगा-चोली पहना है, वहीं लड़कों ने कुर्ता-पायजामा पहन रखा है. वीडियो देख आप भी बिना थिरके नहीं रह पाएंगे. यह भी पढ़ें: Funny Video: रजनीकांत बनकर स्टाइल मार रहा था शख्स, स्टंट करने के चक्कर में गिरा धड़ाम...उसके बाद जो हुआ, देखें वीडियो

IPS रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर मजेदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Russians and Bhangra beats'. वीडियो शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

एक यूजर ने उनके डांसिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए लिखा, इनका डांस देखकर ऐसा नहीं लगता कि ये लोग भारतीय नहीं हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत के कलाकारों से बेहतर डांस किया है. अब दूसरे देशों के लोग भी भारतीय परंपरा की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\