महाराष्ट्र: मंदिर में कीर्तन के दौरान कुत्ते ने शुरू कर दिया गुनगुनाना, वायरल हो रहा ये वीडियो, आप भी देखें
कीर्तन में शामिल हुआ कुत्ता (Photo Credits Twitter/sushma date)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में स्तिथ एक मंदिर (Temple) का वीडयो इस समय तेजी के साथ वायर हो रहा है. इस मंदिर में कीर्तन हो रहा है. जिस कीर्तन में एक कुत्ता (Dog) भी भाग लेकर भगवन के भक्ती में लीन होकर अपनी भाषा में श्लोक को गुनगुना रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद लोग कुत्ते के प्रति प्यार दिखाते हुए कुत्ते का जमकर तारीफ कर रहे हैं.

कुत्ते द्वारा गुनगुनाने वाला यह 1:05 मिनट के इस वीडियो को ट्विटर हैंडल @sudhmadate ने शेयर किया है, सुषमा डेट ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा, "यह भक्त कुत्ता मेरे दोस्त के कारखाने का है. हर गुरुवार शाम, वह मंदिर के दरवाजे पर आता है और कीर्तन में शामिल होता है. इसके बाद वह प्रसाद लेता है और फिर घर चला जाता है." आप इस वीडयो में खुद देख सकते है कि एक मंदिर के अंदर कीर्तन हो रहा है. उन्ही लोगों के बीच एक कुत्ता भी बैठा है. जो कीर्तन होने पर गुनगुना रहा है.

देखे वीडियो

 

वहीं इस कुत्ते के गुनगुनाने को लेकर लोग अलग- अलग तरह से कमेन्ट कर रहे है. हर कोई अपने तरफ से कुत्ते का तारीफ कर रहा है.

सोशल मीडिया पर इस कुत्ते के वीडयो वायरल होने के बाद अब तक इस वीडियो को चार लाख लोग  देख चुके है. वहीं एक लाख से ज्यादा लोग रीट्वीट भी कर चुके है.