Viral Video: साइकिल चलाते समय मोबाइल में खोया था शख्स, अचानक वैन से जा टकराया और फिर...
एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स साइकिल चलाते समय मोबाइल फोन पर बिजी नजर आ रहा है, जिसके चलते उसका ध्यान सड़क से हट जाता है और वो वैन से टकराते हुए हादसे का शिकार हो जाता है.
Viral Video: आज के इस दौर में बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई मोबाइल (Mobile) में खोया रहता है और अपना ज्यादातर समय फोन के साथ ही बिताते हैं. लगातार मोबाइल फोन (Mobile Phone) से चिपके रहने से कई बार समय की बर्बादी के साथ-साथ अपना नुकसान भी हो जाता है. खासकर अगर आप मोबाइल देखते हुए कोई काम करते हैं तो फिर इसके साइडइफेक्ट्स भी भुगतने पड़ सकते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स साइकिल (Cycle) चलाते समय मोबाइल फोन पर बिजी नजर आ रहा है, जिसके चलते उसका ध्यान सड़क से हट जाता है और वो वैन से टकराते हुए हादसे का शिकार हो जाता है.
इस वीडियो को सैंडफोर्ड पुलिस के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे ट्विटर के अलावा कई प्लेटफॉर्म पर शेयर कर वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी जा रही है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Bike Stunt Gone Wrong: बाइक स्टंट कर रहा था शख्स, गाय को आया गुस्सा, निकाल दी हवा
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर साइकिल चला रहा है और साइकिल चलाते समय वो अपने मोबाइल फोन में खोया हुआ नजर आ रहा है. मोबाइल में व्यस्त होने के चलते वो सड़क पर खड़ी वैन को नहीं देख पाता है और उससे टकरा जाता है. राहत की बात तो यह है कि उसे चोट नहीं आई, लेकिन अगर सामने कोई तेज रफ्तार वाहन होती तो शख्स के साथ कुछ भी हो सकता था.