Viral Video: हिरण को दबोचने के लिए तेंदुए ने लगाई जबरदस्त छलांग, एक पल में शिकारी ने कर दिया शिकार का काम तमाम
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिरण को देखते ही उसे दबोचने के लिए तेंदुआ हवा में उछल जाता है और पल भर में दबोचकर उसका काम तमाम कर देता है.
Viral Video: जब भी जंगल के सबसे खतरनाक शिकारी की बात होती है तो जहन में सबसे पहला ख्याल शेर, बाघ, तेंदुए का ही आता है. इनमें भी तेंदुए (Leopard) को सबसे बेरहम जानवर माना जाता है, जो अपने शिकार पर जरा सी भी रहम नहीं दिखाता है और बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार देता है. ये जानवर अक्सर मौके की तलाश में रहते हैं और मौका पाते ही अपने शिकार का काम तमाम कर देते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हिरण (Deer) को देखते ही उसे दबोचने के लिए तेंदुआ हवा में उछल जाता है और पल भर में दबोचकर उसका काम तमाम कर देता है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को natureismetal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- सच में यहां तेंदुए ने शिकार के लिए उड़ान भरी है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- अब समझ आया कि इसे बेरहम शिकारी क्यों कहते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: इम्पाला को बेहतर तरीके से देखने के लिए अपने पिछले पैरों पर खड़ा हुआ तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल
हिरण को दबोचने के लिए तेंदुए ने लगाई जबरदस्त छलांग
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हिरणों का एक झुंड साथ मिलकर घास चर रहा होता है, तभी उन्हे पता चलता है कि कोई तेंदुआ उन्हें अपना शिकार बनाने की फिराक में लगा है. ऐसे में हिरणों का झुंड बचने के लिए तेज रफ्तार में वहां से भागने लगता है. ऐसे में तेंदुआ भी अपनी फुर्ती से काम लेता है और हवा में उछलकर एक हिरण को दबोच लेता है. देखते ही देखते पल भर में तेंदुआ उस हिरण का काम तमाम कर देता है.