जगुआर (Jaguar) अवसरवादी शिकारी होने के लिए जाने जाते हैं और उनके सामने आने वाली लगभग किसी भी चीज़ का शिकार कर सकते हैं. Capybaras, हिरण, कछुआ, iguanas, armadillos, मछली, पक्षी और बंदर कुछ ऐसे शिकार हैं जो जगुआर खाते हैं. जब जगुआर पानी पीते हुए एक अजगर के पास आया, तो उसे सांप का शिकार करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. जगुआर किसी भी अन्य बड़ी बिल्लियों की तुलना में अधिक शक्तिशाली होता है. इनके दांत इतने मजबूत होते हैं कि मगरमच्छों की मोटी खाल और कछुओं के कड़े खोल को काट सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जगुआर अजगर का शिकार करता दिख रहा है. यह भी पढ़ें: Jaguar Hunted in Water: जैगुआर ने पानी के अंदर तैरते हुए किया शिकार, वीडियो देख हो जाएंगे दंग
वीडियो में एक जगुआर नदी में पानी पीता हुआ दिखाई देता है, इस दौरान वो वह एक विशाल सांप को पानी में तैरते देखता है. जगुआर तुरंत अजगर पर हमला करता है और उसे अपने दांतों से पानी से बाहर निकालता है. जगुआर फिर अपने दांतों को अपने शिकार में बेरहमी से खोदता है और सांप को चीर देता है.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
कुछ छोटे जानवरों को अजगर का शिकार करते हुए जगुआर को देखते हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट को 'wild_animal_shorts_' यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे 12,000 से ज्यादा लाइक्स के साथ वायरल किया जा चुका है. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.