जब इंस्पेक्टर ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई कई लोगों की जान, VIDEO देखकर सैल्यूट करेंगे आप
कहते है जब किसी के इरादे मजबूत हो तो उसे कोई भी नहीं रोक सकता. जी हां कुछ ऐसा ही वाकिया उत्तरप्रदेश के झांसी में भी हुआ है जहां एक बहादुर पुलिस आफिसर अपनी जान को जोखिम में डालकर कई लोगों की जिंदगियां बचा लेता है.
लखनऊ: कहते है जब किसी के इरादे मजबूत हो तो उसे कोई भी नहीं रोक सकता. जी हां कुछ ऐसा ही वाकिया उत्तरप्रदेश के झांसी में भी हुआ है जहां एक बहादुर पुलिस आफिसर अपनी जान को जोखिम में डालकर कई लोगों की जिंदगियां बचा लेता है. उसके इस कारनामें का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने भी यह वीडियो देखा उसने दांतों तले उंगली दबा ली.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र के छिवयांत मोहल्ले की है. और वीडियो में दिखानेवाला पुलिस अधिकारी मऊरानीपुर थाना इंचार्ज प्रेमचंद है. दरअसल मोहल्ले में ही रहने वाले एक शख्स के घर में चाय बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई. जिसे देख सभी सन्न हो गए और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई.
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. जिसके तुरंत बाद मौके पर इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र अपनी टीम के साथ पहुंचे. पुलिस के जवानों ने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन आग नहीं बुझी. जिससे सभी की सांसे अटक गई क्योकि सिलेंडर काफी समय से जल रहा था इसलिए किसी भी वक्त फट सकता था.
फिर क्या था अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र ने सिलेंडर को वहां से दूर ले जाने का फैसला किया और जलते हुए गैस सिलेंडर को बांधकर घसीटते हुए नदी किनारे ले गए. इसके बाद सिलेंडर को पानी में फेंक दिया. जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र के इस सराहनीय कार्य का गांव के ही एक शख्स ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. जो अब वायरल हो चूका है. जिसने भी यह वीडियो देखा उसने बहादुर इंस्पेक्टर की तारीफ में कसीदें गढ़ रहे हैं.