Viral Video: शेरनी के साथ पंगा लेना नन्हे हिरण को पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

सोशल मीडिया पर भी आए दिन जंगली जानवरों के बीच लड़ाई और एक जानवर द्वारा दूसरे जानवर का शिकार करने के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शेरनी से पंगा लेने की कीमत एक नन्हे हिरण को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है.

शेरनी ने ली नन्हे हिरण की जान (Photo Credits: Instagram)

Lioness and Baby Deer Viral Video: जंगल के जानवरों (Wild Animals) में शेर, बाघ और तेंदुए को खूंखार शिकारी माना जाता है, इसलिए इन शिकारी जानवरों को देखकर दूसरे जानवर भी खौफजदा रहते हैं. यही वजह है कि दूसरे जंगली जानवर इन शिकारी जानवरों से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी आए दिन जंगली जानवरों के बीच लड़ाई और एक जानवर द्वारा दूसरे जानवर का शिकार करने के कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शेरनी (Lioness) से पंगा लेने की कीमत एक नन्हे हिरण (Baby Deer) को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. शेरनी बड़ी ही बेरहमी से नन्हे हिरण को अपना शिकार बनाती दिख रही है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म wildlife_stories_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 19,882 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज की है. किसी यूजर ने लिखा है कि शेरों के पास दया नहीं होता, जबकि किसी ने शेरनी से लड़ने के लिए नन्हे हिरण की तारीफ की है. यह भी पढ़ें: टापू पर फंसे नन्हे हिरण पर पड़ी मगरमच्छ और दरियाई घोड़े की नजर, शिकार करने के लिए इरादे से दोनों ने किया अटैक (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेरनी के साथ कई नन्हे शेर घूम रहे हैं. इन सबके बीच एक नन्हा हिरण दिखाई दे रहा है. यूं तो शेरनी उस नन्हे हिरण को अनदेखा कर अपने रास्ते पर जा रही होती है, लेकिन नन्हा हिरन बेवजह ही शेरनी से भिड़ जाता है. नन्हे हिरण की इस गुस्ताखी को देख शेरनी को गुस्सा आ जाता है और वो हिरण की गर्दन दबोच लेती है. जबरन भिड़ने के लिए शेरनी हिरण को न सिर्फ सबक सिखाती है, बल्कि पल भर में उसका काम भी तमाम कर देती है.

Share Now

\