Viral Video: पानी पीने के लिए हाथी के बच्चे ने खुद चलाया हैंडपंप, मनमोहक वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का जीता दिल

हाथी असाधारण रूप से बुद्धिमान जानवर होते हैं, जिनकी याददाश्त भी तेज होती है. ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि हाथी काफी स्मार्ट होते हैं और कैसे इंसानों से आसानी से चीजें सीख सकते हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में एक प्यासा हाथी का बच्चा पानी पीने के लिए अपनी सूंड से हैंडपंप चलाता हुआ दिखाई दे रहा है.

वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (Photo Credits: Twitter)

हाथी असाधारण रूप से बुद्धिमान जानवर होते हैं, जिनकी याददाश्त भी तेज होती है. ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि हाथी काफी स्मार्ट होते हैं और कैसे इंसानों से आसानी से चीजें सीख सकते हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में एक प्यासा हाथी का बच्चा पानी पीने के लिए अपनी सूंड से हैंडपंप चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में हाथी का बच्चा हैंडपंप के हैंडल को धक्का देने के लिए अपनी सूंड का उपयोग करता हुआ दिखाई दे रहा है. पानी निकलते ही हाथी फौरन अपनी सूंड से उसे पी लेता है. पानी पीने के बाद, हाथी का बच्चा फिर से इस प्रक्रिया को दोहराता है और अपनी प्यास बुझाने तक कुछ और पानी पीता है. यह भी पढ़ें: सूंड से हैंडपंप चलाकर हाथी ने बुझाई अपनी प्यास, पानी पीने के इस अद्भुत जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

यह वीडियो पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जलदापारा इलाके की है. विशेष रूप से यह हाथी का बच्चा सिर्फ 9 महीने का है और उसका जन्म जलदापारा सेंट्रल पिलखाना में हुआ था. कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पानी पीने के लिए हैंडपंप का उपयोग करने के बाद हाथी के बच्चे ने उनकी नकल करने का फैसला किया.

देखें वीडियो:

वीडियो वायरल हो गया है और नेटिज़न्स हाथी के बच्चे की क्यूट हरकतों को पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सेल्फ सर्विस सबसे अच्छी सर्विस है,' वहीं दूसरे ने लिखा, ''इतना मासूम, बहुत प्यासा लगता है. इस वीडियो को अब तक 39 हजार से भी ज्यादा व्यूज और एक हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Share Now

\