![Viral Video: क्या गेंडों से डर गए जंगल के राजा, उन्हें देखते ही चुपचाप रास्ते से हट गए दो बब्बर शेर Viral Video: क्या गेंडों से डर गए जंगल के राजा, उन्हें देखते ही चुपचाप रास्ते से हट गए दो बब्बर शेर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/Lion-Rhino-380x214.jpg)
Viral Video: वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) को अक्सर जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं. बेशक, जंगल की दुनिया में बाघ, तेंदुआ, शेर और चीता जैसे खूंखार शिकारी जानवरों का राज चलता हैं, लेकिन इन सब में भी बब्बर शेर (Lion) को जंगल का राजा कहा जाता है. जंगल के राजा की दहाड़ से जंगल के तमाम जानवर डर से कांपने लगते हैं, लेकिन क्या आपने कभी बब्बर शेर को किसी दूसरे जानवर से डरकर पीछे हटते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो गैंडों (Rhino) को अपने पास आते देख रास्ते में लेटे हुए दो शेर घबरा जाते हैं और उनके रास्ते से चुपचाप किनारे हट जाते हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जंगल का राजा कौन है? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 5.8 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि जंगल का राजा कौन है शेर या फिर गैंडे. यह भी पढ़ें: Viral Video: गैंडे को आया गुस्सा तो उसे मसाज देने लगा फोटोग्राफर, पल भर में शांत हो गया जानवर
गैंडों को देख रास्ते से हटे शेर
Who IS the kings of the jungle??🦏🦏 pic.twitter.com/q5yaB3lm7N
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 8, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बब्बर शेर एक साथ जंगल के भीतर से गुजर रही सड़क के किनारे लेटे हुए हैं. उसी दौरान सामने से दो गैंडे टहलते हुए उनकी तरफ आते हैं. गैंडों को अपने करीब आते देख बब्बर शेर उठ जाते हैं और चुपचाप सड़क से किनारे हो जाते हैं, ताकि गैंडे वहां से आराम से गुजर सकें. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर शेर कैसे पीछे हट गए.