Viral Video Desi: मलेशिया की बातू गुफाओं में फिरंगी महिला का दिखा देसी अंदाज, साड़ी पहनकर तेलुगु गाने पर किया धमाकेदार डांस
देसी अवतार में फिरंगी महिला का डांस (Photo Credits: Instagram)

Viral Video Desi: आपने अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियोज देखे होंगे, जहां विदेशी लोग भारतीय संस्कृति (Indian Culture) के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं. कुछ लोग हमारे देश के प्रसिद्ध व्यंजन आजमाते हैं, कुछ लोग अपने पसंदीदा बॉलीवुड गाने की धुन पर डांस करके लोगों को हैरत में डाल देते हैं. स्वाभाविक रूप से भारतीय होने के नाते, हम ऐसी सामग्री से जुड़ना और उस पर अपना प्यार बरसाना पसंद करते हैं. इसी कड़ी में एक विदेशी महिला (Foreigner Woman) के देसी अंदाज और तेलुगु गाने पर धमाकेदार डांस का वीडियो वायरल (Desi Dance Viral Video) हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ तेजी से आकर्षित कर रहा है. वीडियो में विदेशी महिला साड़ी पहनकर मलेशिया (Malaysia) के बातू गुफाओं (Batu Caves) के प्रवेश द्वार के सामने तेलुगु गाने पर डांस करती दिख रही है.

विदेशी महिला का नाम अनाइस है और उसने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- बातू गुफाएं. मलेशिया में मेरी पसंदीदा जगहों में से एक बातू गुफाएं हैं, यह निश्चित है! मैंने लंबे समय से वहां जाने का सपना देखा है और उन खूबसूरत मंदिरों के दर्शन करने में सक्षम होने के लिए बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रहा हूं! यदि आप मलेशिया जाने की योजना बना रहे हैं तो आप कुआलालंपुर के उत्तर में स्थित बातू गुफाओं को मिस नहीं कर सकते. यह भी पढ़ें: Dance in Delhi Metro: स्त्री-2 के गाने पर लड़के ने किया ऐसा अतरंगी डांस कि छूट गई लोगों की हंसी, देखें मजेदार वीडियो

फिरंगी महिला का देसी अवतार में धमाकेदार डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anaïs 🐅 (@thelifeofananas)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फिरंगी महिला बेज और फिरोजा रंग की शानदार सिल्क साड़ी में नजर आ रही है. इसके साथ ही उसने सामान्य दक्षिणी भारतीय शैली में साड़ी के साथ एक कमरबंद और फिरोजा रंग का ब्लाउज पहना है. महिला ने मांगटीका, चोकर, चेन, झुमके, चूड़ियों और बालों में गजरे के साथ अपने भारतीय देसी लुक को कंप्लीट किया है. देसी भारतीय महिला के अवतार में यह विदेशी महिला तेलुगु गाने 'ओ पिलागा वेंकटई' की धुन पर बातू गुफाओं के पास भगवान मुरुगन की प्रतिमा के सामने डांस करती नजर आई. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.