Black Mamba Viral Video: ब्लैक माम्बा पर कहर बनकर टूटा मगरमच्छ, नागराज को पल भर में चबा गया पानी का दैत्य
जरा सोचिए अगर ब्लैक माम्बा और मगरमच्छ का सामना हो जाए तो किसकी जीत होगी? दरअसल, सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े करने वाले एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ न सिर्फ ब्लैक माम्बा पर कहर बनकर टूटता है, बल्कि उसे पलभर में चबा भी जाता है.
Black Mamba Viral Video: जब भी दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों (Snakes) का जिक्र किया जाता है, जहन में सबसे पहले किंग कोबरा का नाम आता है. बेशक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) इतना खतरनाक और जहरीला होता है कि वो पल भर में किसी को भी मौत के घाट उतार सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अफ्रीका की धरती पर इससे भी जहरीला व खतरनाक सांप (Snake) पाया जाता है, जिसे ब्लैक माम्बा (Black Mamba) के नाम से जाना जाता है. यह सांप इतना जहरीला होता है कि इसके जहर का एक मिलीग्राम भी इंसान की जान लेने के लिए काफी होता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर ब्लैक माम्बा और मगरमच्छ (Crocodile) का सामना हो जाए तो किसकी जीत होगी? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर रोंगटे खड़े करने वाले एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ न सिर्फ ब्लैक माम्बा पर कहर बनकर टूटता है, बल्कि उसे पलभर में चबा भी जाता है.
इस वीडियो को स्पिनोसा ने अपने कैमरे से शूट किया, जिसे यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- यह काला माम्बा नदी की दूसरी ओर जाने के लिए कृतसंकल्प है, लेकिन पहले उसे मगरमच्छों से भरी नदी को पार करना होगा, क्या यह इसे जीवित रहने देगा. यह भी पढ़ें: जब गड्ढे में हुआ किंग कोबरा और नेवले का सामना, दोनों के बीच शुरु हो गई खूनी जंग, फिर जो हुआ... देखें Viral Video
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्लैक माम्बा सांप अपनी चाल से नदी में तैर रहा है, तैरते समय अचानक से एक मगरमच्छ की नजर उस पर पड़ती है. पानी का यह दैत्य सांप को दौड़ाना शुरु कर देता है. मगरमच्छ को देखकर सांप अपनी रफ्तार को तेज कर देता है और मगरमच्छ के हमले से खुद को बचाने की कोशिश करता है. जैसे ही सांप पानी से बाहर आता है, मगरमच्छ जमीन पर आसानी से सांप को अपना शिकार बना लेता है. सांप को पल भर में निगलने के बाद पानी का दैत्य मगरमच्छ फिर से पानी में जाने लगता है.