Viral Video: लाहौल स्पीति में गुजरात के कपल ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, माइनस 25 डिग्री में कांपते हुए लिए सात फेरे

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुजरात का एक कपल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति पहुंचता है और माइनस 25 डिग्री में कांपते हुए सात फेरे लेते हैं.

Viral Video: लाहौल स्पीति में गुजरात के कपल ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, माइनस 25 डिग्री में कांपते हुए लिए सात फेरे
माइनस 25 डिग्री में कपल ने लिए सात फेरे (Photo Credits: X)

Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में शादियों का सीजन (Wedding Season) चल रहा है और शादियों से जुड़े मजेदार वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. कई लोग डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) करना पसंद करते हैं, जबकि कई लोग अपनी शादी में कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. अपनी शादी में दूल्हा-दुल्हन (bride-Groom) कुछ ऐसा काम कर जाते हैं, जिसके चलते वो सुर्खियों में आ जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुजरात (Gujarat) का एक कपल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल स्पीति पहुंचता है और माइनस 25 डिग्री में कांपते हुए सात फेरे लेते हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @iAjay_Banyal नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 28.5k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- स्विट्जरलैंड वाली वेडिंग इंडिया में रीक्रिएट करनी थी दीदी को, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- यूट्यूब वीडियो और इंस्टाग्राम रील्स के चक्कर में सब पागल हो गए हैं. यह भी पढ़ें: जयमाला के समय भाव खाने लगी दुल्हन, उसकी हरकत से गुस्साए दूल्हे ने ऐसे सिखाया सबक (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फीली वादियों में एक कपल शादी कर रहा है. ठंड के कारण दूल्हा-दुल्हन के साथ मेहमान भी ढेर सारे कपड़े पहनने के बावजूद ठिठुरते हुए दिखाई दे रहे हैं. बर्फ के बीच में शादी का मंडप बना हुआ है, जिसमें गुजरात का यह कपल सात फेरे ले रहा है. बताया जा रहा है कि दुल्हन की डिमांड की वजह से गुजरात के इस कपल ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में माइनस 25 डिग्री के तापमान में शादी की है.


संबंधित खबरें

Viral Video: चल रही थी ऑनलाइन क्लास, रंगा सियार बोलने पर भड़क गए टीचर, छात्र को जमकर सुनाया,गालियां दी, वीडियो हुआ वायरल

Kalyan Shocker: रास्ता पूछने पर शराबियों ने कर दिया एक पर कोयते से जानलेवा हमला, कल्याण में चौंकानेवाली घटना, आरोपी गिरफ्तार

Ustad Zakir Hussain Admitted To US Hospital: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत गंभीर, अमेरिका के हॉस्पिटल में है एडमिट

VIDEO: ट्रेन के एसी में बैठकर कर रहा था बिना टिकट सफ़र, TC से किया विवाद, बोला, 'डीआरएम का भतीजा हूं; समस्तीपुर का वीडियो आया सामने

\