Viral Video: खुद को मुसीबत में डालकर शख्स ने बचाई तार में फंसे कबूतर की जान, पेश की इंसानियत की अनोखी मिसाल
सोशल मीडिया पर इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तार में फंसे कबूतर की जान बचाने के लिए दो लोग खुद को जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते हैं और बेजुबान पक्षी की जान बचाते हैं.
Viral Video: दुनिया भर से अक्सर विचलित करने वाली खबरें ही सामने आती रहती हैं और ऐसे कई वीडियो आए दिन हमें देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हैरत होती है. ऐसी तमाम खबरों और वीडियोज के बीच अगर एकाध अच्छी और दिल को छू लेने वाली चीज देखने को मिल जाती है तो दिल को सुकून मिलता है. आज के इस दौर में मानवता पीछे छूट रही है, लेकिन कुछ लोग आज भी इसकी मिसाल कायम करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें तार में फंसे कबूतर (Pigeon) की जान बचाने के लिए दो लोग खुद को जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते हैं और बेजुबान पक्षी की जान बचाते हैं.
इस वीडियो को nepalinreels नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग अपने-अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये वो हीरो हैं जिनकी हमें जरूरत है, बहादुर और दयालु. वहीं दूसरे ने लिखा है- सच्ची साझेदारी ऐसी दिखती है, बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करना. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया, इंसानियत जिंदा है, जबकि चौथे यूजर ने लिखा है- इस तरह के छोटे-छोटे काम भी हमें याद दिलाते हैं कि दुनिया में कितना अच्छा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: डिब्बे में बंद करके नन्हे गोरिल्ला की हो रही थी तस्करी, इंस्ताबुल एयरपोर्ट पर किया गया रेस्क्यू
शख्स ने बचाई तार में फंसे कबूतर की जान
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत दो व्यक्तियों के साहसिक बचाव अभियान से होती है. दोनों में से एक शख्स कार के ऊपर खड़ा हो गया, जिससे उसे स्थिर आधार मिला, जबकि दूसरा व्यक्ति फंसे हुए पक्षी तक पहुंचने के लिए उसकी पीठ पर चढ़ गया. इसके बाद दोनों सावधानी से कबूतर की जान बचाने में लग जाते हैं. कुछ देर की मशक्कत के बाद पक्षी को बचा लिया गया और फिर उसे आसमान में खुला छोड़ दिया गया. वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने दोनों को वास्तविक जीवन के नायकों के रूप में सराहा और पक्षी को बचाने के लिए उनके साहस और निस्वार्थता की सराहना की.