Viral Video: पेड़ पर चढ़ने के बाद नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा था भालू, फिर वन विभाग वालों ने अपनाई ये तरकीब
एक काले भालू के पड़े पर चढ़ने का वीडियो सामने आया है, जिसमें पेड़ पर चढ़ने के बाद भालू नीचे उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था. ऐसे में भालू को नीचे उतारने के लिए वन विभाग वालों ने जो कुछ किया, वो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Bear Viral Video: कहा जाता है कि भोजन की तलाश करते समय भालुओं का स्वभाव जिद्दी हो जाता है. ऐसी स्थिति में भालू (Bear) किसी की भी नहीं सुनते हैं और कुछ ऐसा ही देखने को मिला अमेरिका के कोलोराडो में, जहां एक काला भालू गोल्डन इलाके में पेड़ पर चढ़कर बैठ गया. पेड़ पर चढ़ने तक तो ठीक था, लेकिन ऊपर पहुंचने के बाद भालू नीचे उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था. ऐसे में भालू को नीचे उतारने के लिए वन विभाग वालों ने जो कुछ किया, वो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डन इलाके में कोलोराडो स्कूल ऑफ माइन्स के पास कूड़े में एक भालू के होने की सूचना मिली और उसे रेस्क्यू करने के लिए कोलोराडो पार्क एंड वाइल्डलाइफ के रेंजर्स को बुलाया गया.
वन विभाग वाले जैसे ही भालू को दूसरी जगह ले जाने की कोशिश करने लगे, वैसे ही भालू उसके पास से भागकर एक पड़ पर जा चढ़ा. पेड़ पर चढ़ने के बाद वो उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था, जिसके बाद वन विभाग वालों ने एक स्थानीय पुलिस ड्रोन मंगवा कर उसे पेड़ के करीब उड़ाया, ताकि भालू नीचे आ जाए. यह भी पढ़ें: Viral Video: पेड़ की ऊंचाई से अपने बच्चे के साथ उतरती दिखी मां भालू, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
पेड़ पर चढ़ा भालू
जब यह तरकीब फेल हो गई तब उन्होंने हॉलीवुड फिल्म आयरन मैन का गाना ब्लैक सब्बाथ को बजाना शुरु कर दिया, लेकिन इससे भी कुछ नहीं हुआ. हालांकि रात होने के बाद ही भालू पेड़ से नीचे उतरा और तब तक अधिकारी उसकी राह देखते रहे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से भालू पेड़ पर चढ़कर बैठा हुआ है, जिसे नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है.