Viral Video: AI तकनीक से लैस कैमरे की वजह से टला बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक की तरफ जा रहे हाथियों की बची जान
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में राउरकैला के जंगलों में हाथियों को हादसों से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. यहां पर एआई तकनीक से लैस कैमरों की मदद से हाथियों की रक्षा की जा रही है. हाल ही में एआई तकनीक से लैस कैमरों की मदद और रेलवे व वन विभाग की समझदारी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और हाथियों की जान बच गई.
Elephant Viral Video: जंगल में रहने वाले कई जानवर सड़क या फिर रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर वाहनों की चपेट में आकर जख्मी हो जाते हैं. जंगल से निकलने वाली सड़क या फिर रेलवे लाइन पर अक्सर जानवरों के साथ हादसे की खबरें आती रहती हैं, कई बार तो तेज रफ्तार ट्रेन या वाहन की चपेट में आने से जानवरों की मौत भी हो जाती है. इस बीच अब जानवरों के साथ होने वाले जानलेवा हादसों को रोकने में एआई तकनीक से लैस कैमरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दरअसल, ओडिशा (Odisha) के सुंदरगढ़ जिले में राउरकैला के जंगलों में हाथियों (Elephants) को हादसों से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. यहां पर एआई तकनीक (AI Technique) से लैस कैमरों की मदद से हाथियों की रक्षा की जा रही है. हाल ही में एआई तकनीक से लैस कैमरों की मदद और रेलवे व वन विभाग की समझदारी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और हाथियों की जान बच गई.
भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हाथी रेलवे लाइन की ओर जाते दिख रहे हैं. वहीं एआई तकनीक से लैस कैमरे की मदद से इन हाथियों को जब देखा गया तो ट्रेन को कंट्रोल करने के लिए तुरंत एक संदेश भेजा गया, जिसके बाद लोकोपायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोका और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. यह भी पढ़ें: पेड़ के बीच फंसने के बाद छटपटाने लगा नन्हा हाथी, Viral Video में देखें कैसे गजराज को किया गया रेस्क्यू
AI तकनीक से लैस कैमरे की वजह से बची हाथियों की जान
सुशांत नंदा ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- एआई कैमरा ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया है, जैसे ही कैमरे ने हाथियों को देखा, तुरंत कंट्रोल रूम को ट्रेन को रोकने के लिए एक संदेश भेजा, यह देख मैं बहुत खुश हूं कि अब हमारे पास इसका सॉल्यूशन है, ट्रैक के पास चार एआई तकनीक से लैस कैमरों ने बड़ा हादसा टाल दिया. गौरतलब है कि जंगल से आए इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है और इस तकनीक की सराहना की है.