Exclusive! आशिकी का गाना गाकर Viral सेंसेशन बने-उबर ड्राइवर विनोद शर्मा लॉन्च करना चाहते हैं अपना म्यूजिक एल्बम, चाहते हैं कुमार सानू गाएं उनकी पर्सनल कंपोजीशन
सोशल मीडिया की बदौलत अब तक हमने कई ऐसे प्रतिभाशाली लोगों की किस्मत चमकते देखी है. हाल ही में रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल भी सोशल मीडिया के चलते आज देशभर में मशहूर हो गई हैं. बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उनको अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया. रानू मंडल के बाद सोशल मीडिया पर विनोद शर्मा नाम के उबर ड्राइवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
रानू मंडल के बाद इन दिनों विनोद शर्मा नाम के उबर ड्राइवर सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं. विनोद का एक वीडियो देखने को मिला था जिसमें वो फिल्म 'आशिकी' का गाना गाते हुए नजर आए. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ करते दिखे और साथ ही उनके टैलेंट कि सराह करते हुए भी नजर आए.
लखनऊ के विनोद शर्मा गाड़ी चलाने के साथ ही बेहद सुरीली आवाज में गाना गाते हैं. विनोद अपने राइडर्स को उनकी मंजिल पहुंचाने के साथ ही अपनी सुरीली आवाज का ट्रीट भी देते हैं. इसी के चलते विनोद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में हैं. विनोद का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह फिल्म आशिकी का गाना नजर के सामने गाते हुए नजर आए.
लेटेस्टली के कॉरस्पॉडेंट रजत त्रिपाठी से खास बातचीत में विनोद ने संगीत को लेकर अपनी महत्वाकांक्षाओं के बारे में बताया. विनोद अपनी कामयाबी का श्रेय भगवान को देते हैं. लेटेस्टली से बात करते हुए विनोद ने कहा, " मैं जब 3 साल का था तभी से गाना गाते आ रहा हूं. 2007 में मैंने एक रेडियो शो के लिए ऑडिशन दिया था और खुशनसीबी से मैं इसके लिए सिलेक्ट भी हो गया. लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मैं शास्त्रीय संगीत नहीं सीख पाया. यह भी पढ़े-लखनऊ के उबर ड्राइवर विनोद की मदहोश आवाज में आशिकी का यह गाना सुनकर आप भी कह उठेंगे वाह, रानू मंडल की तरह बनेगे अगले स्टार ?
विनोद ने कहा कि शुरुआत में उनकी गायकी को लेकर उनके घर परिवार और पड़ोस में लोगों ने रुचि नहीं दिखाई. लेकिन वह अपने पैशन को फॉलो कर रहे हैं. उनकी शादी हो चुकी है और उन्हें दो बच्चे भी हैं. विनोद ने कहा कि अगर वह प्राइवेट जॉब में होते तो वहां उनका दम घुट गया होता .उबर ड्राइवर होने के चलते वह नौकरी के साथ ही अपनी गायकी का आनंद भी लेते हैं. विनोद ने कहा कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है. विनोद ने कहा., " मैं दिन भर में 10 से 12 लोगों से मिलता हूं और इस बात का ख्याल रखता हूं कि वह मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें."
विनोद शर्मा ने शाहरुख खान की मितवा को गाया, देखें वीडियो
विनोद ने कहा कि उन्होंने रियालिटी शो और म्यूजिक से जुड़े शो के लिए भी ऑडिशन दिया है. हालांकि सफलता मिलना ना मिलना यह किस्मत पर निर्भर करता है. विनोद ने कहा कि उन्होंने सोच के लिए ऑडिशन दिया और इसके लिए कड़ी मेहनत भी की है. भविष्य में वह अपने बच्चों को बता सकते हैं कि उन्होंने इसके लिए भी कड़ी कोशिश की थी.
विनोद ने लेटेस्टली को बताया कि संगीत को लेकर उनकी महत्वाकांक्षा काफी बड़ी है. विनोद ने बताया कि वह अपना म्यूजिक एल्बम बनाना चाहते हैं जिसमें उनके अपने पर्सनल कंपोजीशन शामिल होंगे.
हाल ही में उन्होंने उबर ड्राइवर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और अब उन्होंने अपना कर्ज भी चुका दिया है. विनोद ने कहा मैं ₹20000 जमा होने का इंतजार कर रहा हूं मैं लोगों से पैसे नहीं बल्कि उनकी दुआएं चाहता हूं इसके लिए मैं गाड़ी चला कर पैसे इकट्ठा कर लूंगा. जरूरत पड़ी तो मैं 24 घंटे काम करने को भी तैयार हूं. आज सुबह 10:00 बजे से शुरुआत करके अगले दिन सुबह 8:00 बजे तक भी काम कर सकता हूं.
अंत में विनोद ने कहा कि यह उनका सपना है कि उनके लिखे हुए कंपोजीशन वह कुमार सानू से गवाएं. विनोद एक सिंगर के साथ ही अपना म्यूजिक एल्बम लॉन्च करना चाहते हैं.