Fact Check: दिवाली के लिए पाकिस्तान ने भारतीय मार्केट में फैलाए जहरीले चाइनीज पटाखे? जानें वायरल खबर की पूरी सच्चाई
सोशल मीडिया और अपने मोबाइल पर अगर आपने ऐसा मैसेज पढ़ा हो जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि इस साल दिवाली पर भारतीय बाजारों में पाकिस्तान ने चीन की मदद से जहरीले पटाखे भेजे हैं तो इसे सही या गलत मानने से पहले ये खबर को एक बार अवश्य पढ़ें.
Viral Hoax Message : दिवाली (Diwali) करीब है और ऐसे में सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है जिसके चलते लोग हैरान और परेशान हैं. व्हाट्सएप, ट्विटर. फेसबुक और लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजा वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि भारत से बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने भारतीय बाजारों में चीन की मदद से जहरीले पटाखे (poisonous crackers) फैलाए हैं. इस मैसेज में गृह मंत्रालय के 'सीनियर इन्वेस्टीगेटिंग ऑफिसर' का हवाला देते हुए कहा गया कि इस दिवाली बाजार से चाइनीज पटाखे न खरीदें. ये कहा गया कि इसमें काफी अधिक मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) है.
इस मैसेज को पढ़ने के बाद लोग अचंभित हैं और इतना ही नहीं, ये मैसेज में ये भी कहा गया कि चीन ने भारतीय बाजारों में खास प्रकार की लाइट लाई है जिसमें काफी ज्यादा मात्रा में मरक्यूरी है जिससे स्वस्थ पर काफी दुष्परिणाम होगा.
ये रहा उस वायरल टेक्स्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट-
ट्विटर पर लोगों ने इसका फैक्ट चेक करते हुए अफवाह से बचने के लिए आगाह भी किया.
जानें इस खबर की सच्चाई- एक खोज में पाया गया कि विश्वजीत मुखर्जी (Biswajeet Mukherjee) नाम का कोई ऐसा ओफ्सर मौजूद नहीं है जिसका उस वायरल मैसेज में नाम दिखाया गया है. इसी के साथ मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (Ministry of Home Affairs) ने भी ये बात साफ कर दी है कि उन्होंने कोई भी ऐसा आदेश जारी नहीं किया है और चीन के सामान भारत में किसी भी एजेंसी द्वारा नहीं रोके गए हैं. ऐसे में ये वायरल मैसेज झूठा है.
आपको बता दें कि पिछले साल भी दिवाली से पहले इसी प्रकार का मैसेज वायरल हुआ था जिसमें लोगों को चाइनीज पटाखों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई थी.