Viral: बैग में कुंडली मारकर बैठा था जहरीला सांप, हलचल होने पर जब परिवार वालों ने देखा तो उड़ गए होश
दिल्ली के पॉश इलाके सरिता विहार में स्थित एक घर में बैग के भीतर सांप कुंडली मारकर बैठा था, जिसे देखने के बाद परिवार वालों के होश ही जैसे उड़ गए. रिपोर्ट के मुताबिक, घर में रखे एक बैग में अचानक कुछ हलचल दिखी तो परिवार के सदस्यों ने बैग खोलकर देखा तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई.
वैसे तो अक्सर सांप (Snake) अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में दाखिल हो जाते हैं. कई जहरीले सांप (Poisonous Snake) निकलकर लोगों के घरों, बाथरूम इत्यादि में पहुंच जाते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली (Delhi) के पॉश इलाके सरिता विहार (Sarita Vihar) में स्थित एक घर में बैग के भीतर सांप कुंडली मारकर बैठा था, जिसे देखने के बाद परिवार वालों के होश ही जैसे उड़ गए. रिपोर्ट के मुताबिक, घर में रखे एक बैग में अचानक कुछ हलचल दिखी तो परिवार के सदस्यों ने बैग खोलकर देखा, लेकिन नजारा देखते ही उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई. डर के मारे उन्होंने उसे हाथ नहीं लगाया और आनन-फानन में उन्होंने एनजीओ वाइल्ड एसओएस को इसकी सूचना दी.
घटना की सूचना पाते ही सांप को रेस्क्यू करने के लिए टीम मौके पर पहुंची, जहां काफी मशक्कत के बाद उन्हें सांप को पकड़ने में कामयाबी मिली. बताया जा रहा है कि बैग में मिला सांप कोई आम सांप नहीं था, बल्कि वो पांच फुट लंबा इंडियन कोबरा प्रजाति का सांप था. कोबरा सांप को सबसे जहरीली प्रजातियों में से एक माना जाता है, जिसके काटने से पल भर में शख्स की मौत हो सकती है. यह भी पढ़ें: Shocking! नागराज के डंसने के बाद भी बच गया 4 साल का मासूम, लेकिन तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला सांप
वाइल्ड लाइफ एसओएस अधिकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित रूप से सांप को बचा लिया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. इससे पहले टीम ने काले रंग के एक रॉयल स्नेक को कचरे के ढेर से रेस्क्यू किया था. गौरतलब है कि किंग कोबरा को भारत में पाए जाने वाले सबसे विषैले सांपों में से एक माना जाता है.