Viral Video: देखते ही देखते आपस में भिड़ गए दो किंग कोबरा, दोनों के बीच आखिरी सांस तक चली खूनी जंग

दो किंग कोबरा की जबरदस्त लड़ाई का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो किंग कोबरा देखते ही देखते आपस में भिड़ जाते हैं और आखिरी सांस तक दोनों के बीच खूनी जंग चलती है. वैसे तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Viral Video: देखते ही देखते आपस में भिड़ गए दो किंग कोबरा, दोनों के बीच आखिरी सांस तक चली खूनी जंग
आपस में भिड़े दो किंग कोबरा (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Fight Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) के बीच फाइट होना बेहद आम है, क्योंकि अपना पेट भरने के लिए एक जानवर अक्सर दूसरे जानवर का शिकार करते हैं. हालांकि कभी-कभी एक ही प्रजाति के दो जीवों में खूनी जंग देखने को मिलती है. कभी जंगल के राजा शेर आपस में भिड़ते दिखते हैं तो कभी दो सांपों (Snakes) की बीच खूनी जंग छिड़ जाती है. इसी कड़ी में दो किंग कोबरा (King Cobra) की जबरदस्त लड़ाई का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो किंग कोबरा देखते ही देखते आपस में भिड़ जाते हैं और आखिरी सांस तक दोनों के बीच खूनी जंग चलती है. वैसे तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को डेली मेल के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इसके साथ कैप्शन के जरिए यह बताया गया है कि दोनों आखिरी सांस तक एक-दूसरे से लड़ रहे होते हैं. साल 2018 में शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1,335,340 व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बिल में आराम फरमा रहे किंग कोबरा को खींच लाया विशालकाय सांप, पल भर में कर दिया उसका काम तमाम

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में अचानक दो किंग कोबरा सांपों का आमना-सामना हो जाता है. देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे बन जाते हैं और दोनों के बीच खूनी जंग छिड़ जाती है. दोनों की लड़ाई में एक सांप दूसरे सांप की गर्दन को मुंह में दबाकर पलटी मारने लगता है, जबकि दूसरा सांप खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश करता नजर आ रहा है.


संबंधित खबरें

दुनिया के सबसे मोटे ब्लैक पैंथर को देख चकराया लोगों का दिमाग, जानवर के वजन को लेकर उठे सवाल (Watch Viral Video)

Holi 2025: भोजपुरी सितारों पर चढ़ा होली का रंग, मोनालिसा, नेहा मलिक और अक्षरा सिंह ने जमकर किया सेलिब्रेशन (View Pics and Watch Video)

Viral Video: होली पर जबरन रंग लगाने आए लड़कों को लड़कियों ने सिखाया सबक, क्लेश का वीडियो हुआ वायरल

VIDEO: शादी न होने से नाराज सिरफिरे युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, खुद के घर में लगा दी आग, छत पर चदकर किया जमकर हंगामा, हमीरपुर का वीडियो आया सामने

\